प्लेस:बरहरवा
रिपोर्ट:ओम प्रकाश साह
भीषण शीतलहर में मानवता की मिसाल: समाजसेवी सुमन कुमार ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आज वार्ड संख्या 3 में मानवता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। श्री श्री 108 शिव मंदिर, हरिजन टोला के समीप समाजसेवी सुमन कुमार के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्ध, असहाय एवं विधवा महिलाओं को ठंड से राहत दिलाने हेतु कंबल प्रदान किए गए।सेवा और संवेदनशीलता का संगम
इस पुनीत पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाना था, बल्कि समाज में करुणा और संवेदनशीलता का संदेश फैलाना भी था। कार्यक्रम के दौरान पूरे गाँव में सेवा और अपनत्व का माहौल दिखा। सुमन कुमार ने बताया कि "समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।"प्रमुख सहयोगियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस नेक कार्य को सफल बनाने में गाँव के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर सुमन कुमार के साथ उनके सहयोगी: रंजीत रमानी,कमल सिंह,मिंटू गुप्ता,कैलाश रविदास, पप्पू दुबे,सूरज झा आदि
इन सभी की गरिमामयी उपस्थिति में वितरण कार्य संपन्न हुआ। विशेष रूप से कैलाश रविदास और सूरज गुप्ता एवं अन्य ग्रामीणों के सक्रिय सहयोग से जरूरतमंद महिलाओं को सम्मानपूर्वक कंबल भेंट किए गए।ग्रामीणों ने की मुक्तकंठ से सराहना
गाँव के प्रबुद्ध जनों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी भाईचारे और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार,सुमन कुमार की यह पहल मानवता के प्रति उनकी निष्ठा और सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पण का एक सशक्त उदाहरण है।


