सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
व्यापारी नेता के आरोपों को रेडक्रास चेयरमैन ने नकारा
रेडक्रास के कार्यकारिणी सदस्य रहे गुरमीत को किया पदमुक्त
फतेहपुर, विगत दिनों सर्व फार ह्यूमैनिटी व व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव के ऊपर लगाए गए आरोपों पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ अनुराग ने बताया कि वह 2012 से अनवरत प्रत्येक दिन राष्ट्र प्रथम की भावना से सेवा करते आ रहें हैं। वर्ष 2023 में रेडक्रास चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद सेवाकार्यां का दायरा बढ़ा। जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर भी आयोजित करना था जिसके लिए गुरमीत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य भी बनाया गया और उन्हीं से रेडक्रॉस के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया। उनके द्वारा निवेदन अस्वीकार करने के बाद प्रयास करते हुए लगातार प्रत्येक माह व कई बार माह में तीन से चार बार रक्तदान शिविर आयोजितकर मानवता के हितार्थ जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की सहायता की जाती रही। विगत तीन वर्षों से गुरमीत सिंह द्वारा उनके विरुद्ध सोशल मीडिया में नकारात्मक पोस्ट डाली जाती रही। गुरमीत द्वारा कहा गया कि 8 मई 2025 को रेडक्रास सदस्यों द्वारा उनके शिविर में नारेबाजी की गई जो कि सरासर गलत है। उस दिन रेडक्रास द्वारा रेडक्रास दिवस के अवसर पर शिविर आयोजित किया गया था बल्कि इनके द्वारा जिला अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई थी। साथ ही 23 जनवरी व 26 जनवरी को आयोजित शिविरों के लिए लगाये गए आरोप निराधार हैं क्योंकि दोनों लोगों के शिविरों के लिए जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र द्वारा अलग अलग टीमें गठित थीं तो फिर समस्या कहाँ थी? हम सभी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाना है। व्यापारी नेता द्वारा जिलाधिकारी सहित सरकारी कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाने वाली बात पर डॉ अनुराग ने कहा कि जिलाधिकारी रेडक्रास के पदेन अध्यक्ष है और उन पर कभी कोई दबाव नहीं बनाया गया। डॉ अनुराग ने कहा कि गुरमीत सिंह को रेडक्रास जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण संरक्षक सदस्यों, सभी कार्यकारिणी सदस्यों व आजीवन सदस्यों की संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद से पदमुक्त किया जाता है।
इस अवसर पर वॉयस चेयरमैन डॉ रज़िया सुल्ताना, सचिव अजीत सिंह, संरक्षक सुधाकर अवस्थी एडवोकेट, महेंद्र शुक्ल, आरके शुक्ल, पपिन्दर सिंह, डॉ वकील अहमद सिद्दीकी, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, आजीवन सदस्य कैप्टन लालजी श्रीवास्तव, उमेश कुमार, चैतन्य कुमार, प्रेमचंद्र मौर्य, अभिनव श्रीवास्तव, वेदप्रकाश गुप्ता, सुरेश चंद्र, रामप्रकाश मौर्य, अनिल द्विवेदी, संजय कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव सहित तमाम आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
