सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
दिव्यता व भव्यता के साथ मनाया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस
प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी/सरस मेला का फीता काटकर किया शुभारंभ
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
फतेहपुर, राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ से आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली विरासत के साथ औद्योगिक प्रगति, नवाचार और आत्मनिर्भरता की झलक प्रस्तुतकर्ता उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा के भव्य उत्सव का सीधा सजीव प्रसारण जनपद में सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार अजीत सिंह पाल, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में नागरिकों ने देखा व सुना। प्रेक्षागृह में दिव्यता व भव्यता के साथ उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया।सरस मेला/प्रदर्शनी का फीता काटकर व दीप जलाकर प्रभारी मंत्री ने शुभारम्भ किया। विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी व क्षेत्रीय उत्पादों के स्टालों का अवलोकन किया और जानकारी ली। साथ ही दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगो को ट्राईसाईकिल व दिव्यांग बच्चों को बैग देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक राज्य ही नहीं बल्कि देश की आत्मा है, जो ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। विकास की प्रगति की यात्रा में फतेहपुर जनपद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य पुरस्कार प्राप्त, उद्यमियों का सम्मान, टूल किट, सीएम युवा उद्यमी, पीएम किसान, कृषि यंत्रीकरण में अनुदान योजना, स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र/सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने मंत्री समेत जनप्रतिनिधियों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित क्षेत्रीय उत्पादों की टोकरी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
