सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
संसदीय क्षेत्र फतेहपुर जिले के आयाहशाह विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड असोथर के ग्राम निधवापुर मजरे परसेठा व सदर विधानसभा के एकारी गांव में आज भारत सरकार की पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति नेविकसित भारत - रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन ग्रामीण (विकसित भारत - जी राम जी) जनजागरण अभियान के अन्तर्गत कृषक श्रमिक ग्राम चौपाल हुआ आयोजन
विकसित भारत - रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन ग्रामीण (विकसित भारत - जी राम जी) जनजागरण अभियान के अन्तर्गत कृषक श्रमिक ग्राम चौपाल में सहभागिता कर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित किया, VB-G RAM G योजना के तहत जल संरक्षण, सिंचाई, भंडारण, ग्रामीण हाट और आजीविका से जुड़ी परिसंपत्तियों का सृजन किया जाएगा।
इन प्रयासों से कृषि उत्पादकता में वृद्धि, मूल्य संवर्धन को बढ़ावा तथा किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार एवं आजीविका के अवसरों को सशक्त आधार मिलेगा।
इन कार्यक्रमों में शिव प्रताप सिंह मधुराज विश्वकर्मा राजेंद्र निषाद क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद विनोद दुबे नीरज निषाद मंडल अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी प्रधान कोमल साहू अश्विनी गौर रघुवीर लोधी लखन निषाद योगेंद्र सिंह अतुल निषाद समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

