लोकेशन रामगढ़ झारखंड से नेशनल हेड एवं लीगल एडवाइजर अधिवक्ता राजेश कुमार की विशेष रिपोर्ट
एंकर। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री दीपक रोशन का रामगढ़ व्यवहार न्यायालय दौरा
रामगढ़, 20 जनवरी 2026 — झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक रोशन (जो रामगढ़ जिला न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश भी हैं) ने मंगलवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया, पुराने लंबित मामलों की समीक्षा की तथा न्यायालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।स्वागत और उपस्थिति
न्यायमूर्ति श्री दीपक रोशन का न्यायालय पहुंचने पर गरिमामय स्वागत किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद तौफीकुल हसन
प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री राजीव आनंद
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विशाल श्रीवास्तव
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री मनोज कुमार राय
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री संदीप बर्तन
अवर न्यायाधीश-सह-न्यायिक दंडाधिकारी श्री शिवेंद्र द्विवेदी
न्यायाधीश-सह-न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री संजीविता गुडिंग
न्यायिक अधिकारी श्री आलोक कुमार
प्रभारी न्यायाधीश (प्रहाराम) श्री हर्षित तिवारी
न्यायिक अधिकारी सुश्री आयशा सिंह सरदार
के साथ न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री यश्री अचान, महासचिव श्री सीताराम सहित अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी माननीय न्यायमूर्ति का स्वागत किया। रामगढ़ पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रस्तुत किया गया।
प्रमुख गतिविधियां और निर्देश
माननीय न्यायमूर्ति ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के साथ बैठक की तथा न्यायालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने इनका यथाशीघ्र समाधान करने के आदेश दिए।
विटनेस रोड से संबंधित निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
व्यवहार न्यायालय भवन एवं न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर की मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
पुराने लंबित मामलों के निष्पादन की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवास का दौरा किया तथा रख-रखाव संबंधी आवश्यक कार्यों पर निर्देश दिए।
यह दौरा न्यायालय की कार्यप्रणाली में सुधार, बुनियादी ढांचे के विकास तथा लंबित मामलों के निपटारे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक रोशन के निर्देशों से न्यायिक प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता एवं गति आने की उम्मीद है।
