आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 20 जनवरी 2026
*"वृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर" को ऐतिहासिक बनाने हेतु जुटा प्रशासन*
*न्याय और प्रशासन का उद्देश्य जनसेवा, 22 फरवरी को मेगा विधिक सेवा शिविर*
*आपसी समन्वय से पात्रों तक पहुँचाएं सरकारी योजनाएँ: अपर जिला जज*
झाँसी: माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी कमलेश कच्छल के कुशल मार्गदर्शन में, आगामी 22 फरवरी 2026 को "वृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर" के सफल आयोजन एवं रूपरेखा तैयार करने हेतु आज विकास भवन सभागार में जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शरद कुमार चैधरी ने कहा कि "न्याय और प्रशासन का उद्देश्य एक ही है जनसेवा"। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि हमें आपसी सामंजस्य स्थापित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाना होगा। समाज में व्याप्त कुरीतियों को केवल जागरूकता के माध्यम से ही हटाया जा सकता है, और इस महायज्ञ में सभी विभागों को एक टीम के रूप में मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार गौड ने स्वैच्छिक चकबन्दी प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया। सी.ओ. सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने पुलिस विभाग द्वारा लगाये जा रहे जनजागरुकता शिविरों का आयोजन के सम्बन्ध में बताया। बैठक में सभी अधिकारियों ने आगामी शिविर को सफल बनाने और विधिक साक्षरता के प्रसार में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी/नोडल ललिता यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, डीपीआरओ श्री बाल गोविंद श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमाकांत स्वर्णकार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा, बीएसए श्री विपुल शिवसागर, डॉ. डी.के. समाधिया, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक एल.एस. यादव, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी डॉ. सत्येंद्र सिंह, सीवीओ डॉ. संजय कुमार सिंह, उपनिदेशक मत्स्य श्री ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक अभियंता जल निगम शिल्पी वर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग सुश्री प्रज्ञा वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई एस.के. श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण अक्षय कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, उपनिदेशक संग्रहालय डॉ. मनोज कुमार, सहायक श्रम आयुक्त सुश्री दीपिका वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, प्रवर अधीक्षक डाक श्री संजय शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

