झांसी: ट्रेनों में नशीले पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाया गया अभियान, एक अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
झांसी । अपर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ और अपर पुलिस माह निरीक्षक प्रयागराज और अपर पुलिस निरीक्षक रेलवे झांसी के मार्गदर्शन में ट्रेनों में नशीले पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर नशीले पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के जी आर पी ललितपुर द्वारा रेलवे स्टेशन पर एक अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 2.187 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अजय यादव पुत्र जसवंत यादव निवासी जौनपुर पोस्ट घिसौली थाना बबीना को देवगढ़ ब्रिज के नीचे बाद थाना जी आर पी रेलवे स्टेशन ललितपुर के पास से गिरफ्तार किया गया जिस पर से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।तस्करी में पकड़े गए अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह और हेडकंस्टेबल मोहन सिंह ललितपुर मौजूद रहे।आनन्द बॉबी चावला झांसी।
