फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
मानक बताओ रोड बनाओ को लेकर धरना पर बैठे, नगर पालिका के विरोध में की नारेबाजी
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
मानक बताओ रोड बनाओ को लेकर हमारा आज धरना था वह धरना हमारा सफल रहा है रेलवे रोड के व्यापारियों की में बहुत ही आभारी हूं उन्होंने हर संभव व्यवस्था की हमारी धरना स्थल पर पहले जैसा जेई साहब आए मुझे समझने का प्रयास न करो उसके बाद ईओ साहब आए उनका हमारे भाई अंकुर श्रीवास्तव ने विरोध किया कि वापस जाओ वापस जाओ और कई नगर पालिका के विरोध में नारेबाजी की उसके बाद में पुतला तैयार किया वहां पर पुलिस आ गए उन्होंने पुतला अंकुर के हाथ से ले लिया जबरदस्ती उसके बाद में पालिका अध्यक्ष के पति मनोज अग्रवाल जी आए उन्होंने हमारी बात को सुना उसमें लिखा था।मानक बताओ रोड बनाओ तो हमारी पहली मांग थी कि मानक बताओ और आप रेलवे रोड पर मानक का बोर्ड लगाएंगे की रोड कैसे बनेगा और कितना बनेगा उन्होंने वह हमारी पूरी मांगमानी और आज रेलवे रोड पर शाम 9:00 बजे से कार्य शुरू होने वाला था उसको आज हम लोगों ने रोकबा दिया आज और कल 2 दिन काम नहीं होगा परसों शाम को वह अपना काम शुरू करेंगे तब तक हम लोग आपस में विचार कर लेंगे आगे क्या करना है तब आगे की रणनीति बनाएंगे
जय व्यापारी जय व्यापार नारी शक्ति जिंदाबाद व्यापार मंडल जिंदाबाद व्यापारी एकता

