फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सर्व सम्मति से नये अध्यक्ष अर्पित वर्मा का नाम घोषित
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में श्री सुधीर वर्मा उर्फ रिंकू ने निजी कारणों से अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, तत्पश्चात सर्व सम्मति से नये अध्यक्ष पद के लिए सांसद पुत्र श्री अर्पित वर्मा के नाम की घोषणा की गई , साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए श्री राजीव चतुर्वेदी के नाम की घोषणा हुई और महामंत्री पद के लिए श्री मोनी गुप्ता का नाम सर्व सम्मति से प्रस्तावित किया गया, श्री अजय गंगवार सन्नूबाबू को संरक्षक का पदभार सौंपा गया।आगे के रिक्त पदों के नामों की अतिशीघ्र घोषणा की जाए गी। सभा की अध्यक्षता श्री चंदूलाल कनौजिया ने की, इस प्रक्रिया में मुख्य भूमिका श्री रामलड़ैते राजपूत ने निभाई।