रोजगार मेला में 72 का साक्षात्कार 44 को मिला रोजगार
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क पर रोजगार / अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया मेला में बाहर से आई पांच कम्पनियों ने प्रतिभाग किया व रिक्तियां250 के सापेक्ष मेंले में 72 अभ्यर्थी साक्षात्कार कर कुल
44 अभ्यर्थियों का निम्न कम्पनियों में (एक्सिस बैंक-08, बेस्ट इण्टर नेशनल
प्राइवेट लिमिटेड -14,भारत गियर्स लिमिटेड -08, एफ0जे0एम0 -04,हिताशी केस मेनेजमेंट-10 ) के लिए चयन किया गया मेला की व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, सुनील कुमार प्लेसमेंट प्रभारी, रंजीत कुमार सुमन अप्रेंटिस प्रभारी , विजेन्द्र सिंह भास्कर, राजकिशोर मेहतो एवं समस्त स्टाफ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क का मौजूद रहा
.jpg)