लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
रामलला मंदिर की वर्षगांठ पर निकली भव्य वाहन यात्रा
राम दरबार की महाआरती के साथ हिन्दू सम्मेलन की हुई गर्जना
जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, जय जय सियाराम के जयकारों से गूंजा नगर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ महोत्सव पर श्री अनादिकल्पेश्वर हिंदू सम्मेलन समिति के आव्हान पर 22 जनवरी को शाम 5 बजे शीतला माता मंदिर से हिन्दू युवाओं द्वारा एक भव्य वाहन यात्रा निकाली गई।जिसमें सनातनी हिंदू युवा जय श्री राम के जयकारों के साथ मुख्य मार्गों से निकले। वाहन यात्रा कारगिल चौराहे पर पहुंची जहां राम दरबार की महाआरती आरती के साथ प्रसाद वितरित की गई। इसके पश्चात श्री आनादिकल्पेश्वर हिंदू सम्मेलन समिति द्वारा 25 नवंबर को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन के निम्मित घर घर आमंत्रण पत्रक वितरित किए और व्यापारी बंधुओं से स्वैच्छिक दुकान बंद करने का आग्रह किया।
हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। यह जानकारी हिन्दू सम्मेलन समिति के संयोजक कमल गुप्ता ने दी ।

