मुक़ाम सीरिनगर नोशेहरा कश्मीर संवाददाता ग़ुलाम जिलानी
सीरिनगर के नोशेहरा में नौकर ने बुज़ुर्ग महिला ने किया मर्डर, पुलिस ने क़ाज़ी गुंड से हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया आज सीरिनगर के डाउन टाउन इलाके नोशेहरा ख़ास मैं एक बुज़ुर्ग महिला का मर्डर उसी के नौकर जो की आसामी था उसने राशिदा खातून नाम की महिला का मर्डर कियाऔर जम्मू कश्मीर की पुलिस की बर वक़्त कार्रवाही से उसको क़ाज़ी गुंड से गिरफ्तार कर लिया गया मरने वाली के घर मैं कोहराम है और पूरे इलाके मैं ग़म वा गुस्सा है
