फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीट कर किया बुरी तरीके से घायल
साधना देवी पत्नी विवेक कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी लाल दरवाजा थाना कादरी गेट की रहने वाली हैसाधना देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति सब इंस्पेक्टर हैं और इससे पूर्व लोहिया अस्पताल के चौकी इंचार्ज भी रह चुके हैं
शराबी पति को कादरी गेट थाना इंचार्ज द्वारा लाइन हाजिर करवा दिया गया है
और वह आए दिन लगातार बवाल करता कभी लड़के को पिता है कभी मुझे पीटता है और लड़के से कहता है तुझे मैं बुरी तरीके से मुकदमे में फसवा दूंगा
सारा पुलिस महक्वा हमारे कब्जे में है मैं किसी से भी कह कर तुझे अंदर करवा दूंगा सड़ता रहेगा वहीं जेल के अंदर
साधना देवी का एक पर भी फैक्चर हो गया है और भी कई जगह साधना के चोट आई हैं साधना देवी को जिला अस्पताल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां पर उनका प्राथमिक उपचार जारी है
