लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
नवोदय विद्यालय आलोट को मिला आईएसओ अवार्ड
उपलब्धि- क्वालिटी मैनेजमेंट पर खरा उतरा स्कूल प्रबंधन
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा बताया गया कि नवोदय विद्यालय आलोट को सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर आईएसओ 9001: 2015 अवार्ड मिला है।स्कूल के क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के आधार पर यह अवार्ड मिला इसके पहले विद्यालय में आध्यात्मिक सकारात्मक अनुभूति, आवासीय गुरुकुल वातावरण, सह शिक्षा,सुरक्षा एवं संरक्षा, सदनों का व्यवस्थित संचालन,डिजिटल अध्ययन प्रणाली, सुसज्जित पुस्तकालय, करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श, उपकरणों से परिमार्जित विभिन्न प्रयोगशाला, स्किल डेवलपमेंट ,अटल टैंकरिंग लेब,सैमसंग लेब, कंप्यूटर लेब, सुव्यवस्थित कार्यालय, कक्षाओं का माहौल, स्कूल का संचालन प्रबंधन पालक शिक्षक परिषद संचालन, मेस मैनेजमेंट, अग्निशमन की व्यवस्था, योगा आधारित खेल कूद प्रशिक्षण, संगीत, कला,नृत्य के साथ भारतीय ज्ञान प्रणाली,स्वच्छता एवं पर्यावरण, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम सहित तमाम बिंदुओं पर टीम ने आकर स्कूल परिसर का निरीक्षण कियागया इसके बाद जाकर अवार्ड प्रदान गया।
विद्यालय को आईएसओ अवार्ड देने से पहले कॉरपोरेट वर्ल्ड एडवाइजर्स से ISO समन्वयक भूपेंद्र द्विवेदी जी एवं टीम ने विभिन्न मानकों पर स्कूल परिसर का निरीक्षण किया ,टीम ने स्कूल के स्टाफ व बच्चों के साथ बातचीत की एवं कई प्रश्न भी पूछे, आखिर में सभी बातों से संतुष्ट हुए एवं विद्यालय को आईएसओ 9001: 2015 अवार्ड जारी किया एवं विद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे महोदय द्वारा विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली को आईएसओ अवार्ड ISO मानक अवॉर्ड संस्था समन्वयक भूपेंद द्विवेदी द्वारा प्रदान किया गया।इसके पूर्व कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्या सुचिता खुराना द्वारा भूपेंद्र द्विवेदी जी का पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
नवोदय विद्यालय का विजन-: प्रतिभा शाली ग्रामीण विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें समाज में सक्रिय योगदान देने के लिए तैयार करना है। विद्यालय का मिशन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना और शिक्षकों को सशक्त बनाना है ताकि विद्यार्थियों का भविष्य भी उज्जवल हो सके ऐसे स्कूल समुदाय का निर्माण करना है जो विद्यार्थियों को कठिनाइयों से निपटने की क्षमता विकसित करेगा और उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेगा।क्या है आईएसओ अवार्ड-
आईएसओ 9001: 2015 एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है जो गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए आवश्यकताओं को परिभाषित करता है। यह मानक संगठनों को अपनी गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली को विकसित करने और बनाए रखने में मदद करता है, जिससे वह उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान कर सके।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय उपप्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा किया गया।



