आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
*उन्नत भारत अभियान का उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को कौशल विकास कराकर रोजगार सृजन, किसानों को उन्नत खेती की तरफ अग्रसर करना*
झांसी।आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को उन्नत भारत अभियान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी, गौ सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर प्राइवेट लिमिटेड, गौरी फाउंडेशन झांसी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का शुभारंभ मां के चित्र पर माननीय कुलपति महोदय मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों के द्वारा के द्वारा चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत सभी अतिथियों का स्वागत किया गया उन्नत भारत अभियान की प्रगति व्याख्या उन्नत भारत अभियान के नोडल अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत की गई उसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय द्वारा की गई । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने बुण्देलखण्ड विश्वविद्यालय, उन्नत भारत अभियान ,इकाई के द्वारा किए गए कार्यों जैसे जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों को आंगनवाड़ी किट वितरण, चयनित प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को स्कूली बैग, पुस्तकों का वितरण , गोद लिए गए गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजन, विभिन्न योजनाओं पर कार्यशाला आदि पर प्रकाश डालते हुए उन्नत भारत अभियान इकाई ,बुण्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी के नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार बबेले की भूरि-भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के सीनियर प्रोफेसर एवं उन्नत भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक प्रोफेसर वी. के. विजय रहे । मुख्य अतिथि ने एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए उन्नत भारत अभियान के भविष्य के कार्यक्रमों एवं पूर्व में किए गए कार्यों से श्रोताओं को अवगत कराया साथ ही साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय उन्नत भारत इकाई के नोडल अधिकारी की तारीफ करते हुए कहा गया कि विश्वविद्यालय के कुलपति जी द्वारा उन्नत भारत अभियान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी इकाई का नोडल अधिकारी डॉ जितेन्द्र बबेले को बनाने के निर्णय को सही बताया । प्रोफेसर विजय ने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को कौशल विकास कराकर रोजगार सृजन, किसानों को उन्नत खेती की तरफ अग्रसर करना, ग्रामीण एवं शहरी आबादी के बीच समन्वय स्थापित करने के साथ लोगों को विज्ञान -तकनीकी के साथ प्राकृतिक कृषि,जल संचयन, ऊर्जा उत्पादन, जैव विविधता संरक्षण आदि के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्त द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कृषि संरक्षण एवं गौ सेवा संरक्षण द्वारा बुण्देलखण्ड के किसानों की आय को बढ़ाने एवं गायों द्वारा उत्पादित दूध, गोबर , मूत्र इत्यादि पदार्थ की उत्पादन इकाईयां स्थापित करने की योजना पर प्रकाश डाला; बालिंदी मिल्क प्रोड्यूसर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी डॉक्टर ओपी सिंह जी ने अपने उद्बोधन में बुंदेलखंड क्षेत्र में बाली के द्वारा दुग्ध क्षेत्र पर किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालें एवं गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी जो जी द्वारा भी उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों के बारे में बताया गया कार्यक्रम का संचालन उन्नत भारत अभियान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई के नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र बबेले द्वारा किया गया ।इस अवसर पर डॉ.यतींद्र मिश्र, डॉ.शिल्पा मिश्रा, डॉ. अमिता सिंह , डॉ. राधिका चौधरी द्वारा दिए गए विषय युवाओं का कौशल विकास, बायोगैस इनर्जी, प्राकृतिक कृषि, बागवानी, जल संचयन, सूक्ष्म सिंचाई तकनीक,जैव विविधता संरक्षण पर प्रकाश डाला गया । तकनीकी सत्र में डॉक्टर यतींद्र मिस ने युवाओं के कौशल विकास पर अपना उद्बोधन दिया इसी क्रम में डॉक्टर शिल्पा मिश इस मौके पर उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए सभी पांच गांव से आए हुए विभिन्न किसानों एवं महिलाओं, प्रधानपुर प्रधान एवं प्रधानाध्यापिका का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में अवधेश प्रताप सिंह, मंजू देवी, ममता, गायत्री, राजकुमार, बृजेश सिंह, राहुल शुक्ला, शुभांगी निगम सहित कृषि विज्ञान संस्थान के डॉ ए.के. भारती , डॉ सौरभ सिंह , डॉक्टर अभिषेक चौधरी, डॉक्टर प्रदीप कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ मौसमी सैय्यद, डॉ मेहजबी हाश्मी डॉक्टर दिलीप गुप्ता, डॉक्टर सौरभ सिंह , डॉ मनीष द्विवेदी, डॉक्टर अनुराधा झा, दीपमाला जैन, नीतिराज करोटिया ,अनीदुआ बानो सहित सभी विद्वान शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

