आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
दिनांक - 21 जनवरी 2026
*"नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती" पर होगा "ब्लैक आउट मॉकड्रिल" : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)*
*23 जनवरी को शाम 06 बजे से 06 बजकर 10 मिनट" के बीच रहेगी "ब्लैक आउट मॉकड्रिल" की अवधि*
*"ब्लैक आउट मॉकड्रिल" को सफल बनाने में आमजन करें सहयोग*
झांसी : शासन के निर्देशानुसार "नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस" पर *ब्लैक आउट मॉकड्रिल* के आयोजित हेतु आज अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक का आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट सभागार, झांसी में किया गया।बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा "ब्लैक आउट मॉकड्रिल" में सहयोग प्रदान करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि *23 जनवरी 2026 को "ब्लैक आउट मॉकड्रिल शाम 06 बजे से 06 बजकर 10 मिनट" के बीच पुलिस लाइन झांसी* में आयोजित किया जायेगा। इस हेतु *23 जनवरी को सायं 06 बजे से सायं 06 बजकर 10 मिनट तक पुलिस लाइन झांसी के आसपास के क्षेत्र के समस्त औद्यागिक प्रतिष्ठान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, चौराहों, सड़कों, प्रत्येक घरों एवं वाहनों आदि की समस्त प्रकार की लाइट/रोशनी प्रतिबंधित रहेगी तथा वाहनों एवं जनमानस आदि का भी आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा*।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा पुलिस लाइन झांसी के आस-पास के क्षेत्र में निवासरत समस्त सम्मानित जनमानस से अपील की गयी कि *"ब्लैक आउट मॉकड्रिल" को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अनिवार्य रूप से अपना सहयोग प्रदान करें*।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रीति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त , मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिषाशी अभियन्ता विद्युत (वर्कशाप), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, डा० नीलम सिंह प्रोफेसर बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, बी०ओ० होमगार्डस, जिला आपदा विषेशज्ञ, सहायक उपनियंत्रक (व०वे०) नागरिक सुरक्षा, चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा एवं अन्य वार्डेन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

