प्लेस=लखीमपुर खीरी
रिपोर्ट=पवन अवस्थी
गोला में सख्त वाहन चेकिंग अभियान, पुलिस ने दिखाया कड़ा रुख।क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में गोला पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।
गोला नगर में गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की गई।कारों की डिग्गी खोलकर चेकिंग, दोपहिया वाहनों पर विशेष नजर।
तेज साइलेंसर, बिना हेलमेट व तीन सवारी पर कार्रवाई।फिटनेस व कागजात न होने पर कई वाहनों के काटे गए चालान।
कोतवाल अम्बर सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह रहे मौजूद।
एसएसआई देवेंद्र कुमार सिंह सहित कई चौकी प्रभारी रहे अभियान में शामिल।
सख्त चेकिंग देख गलियों-कूंचों से भागते नजर आए वाहन चालक।
कानून व्यवस्था मजबूत करने को लगातार जारी रहेगा अभियान

