सिपाही गौरव यादव का शव
मिला: यमुना में लगाई थी छलांग
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
एंकर. फर्रुखाबाद घरेलू कलह के कारण पत्नी व बेटी पर जानलेवा हमला करने के बाद यमुना नदी में छलांग लगाने वाले सिपाही गौरव यादव का शव मिल गया हैसिपाही गौरव का शव जनपद झांसी की यमुना नदी में मिला है मरका थाना अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने मीडिया को बताया कि सोमवार को नाविकों ने असोधर यमुना पुल के निकट शव को उतरते देखा
सूचना मिलने पर शव को बाहर निकलवाया गया शव की 35 बर्षीय सिपाही गौरव यादव के रूप में हुई है पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर गौरव यादव का शव
परिजनों को सौंप दिया है परिजन बीती रात करीब 3
बजे शव को लेकर ग्राम कुइयां बूट स्थित आवास पहुंचे सुबह ही शव दाह संस्कार के लिए पांचाल घाट ले जाया गया मालुम हो सिपाही गौरव यादव ने 14 जनवरी की रात कुल्हाड़ी से
पत्नी व बेटी पर जानलेवा प्रहार किया था थाना मऊदरवाजा की ग्राम पंचायत रानीगढ के मजरा नत्थू नगला के मूल निवासी
सिपाही गौरव यादव इसी थाने के ग्राम कुइयां बूट जसमई दरवाजा के निकट परिजनों के साथ रहता था
उसके पिता अरविंद यादव
करीब 1 बर्ष पूर्व ही जनपद कन्नौज से एडीओ पंचायत पद से सेवानिवृत्त हुए थे गौरव के बड़े भाई सौरभ यादव उर्फ सोनू हो चुका है
वह प्राइवेट नौकरी करता है
छोटा अविवाहित भाई राहुल पढ़ाई कर रहा है अरविंद यादव करीब 2005 में पड़ोसी पुष्पेन्द्र राजपूत के घर में करीब 3 साल तक
किराए पर रहे बेटे के कारनामों की जानकारी मिलते ही गौरव के परिजन सुबह ही मकान से चले गए
एकमात्र किरायेदार भी शाम
को ताला लगाकर पत्नी के साथ कहीं चला गया था गौरव का 6 बर्ष पूर्व बाइपास स्थित ग्राम नगला खैरबद आरपी पैलेस में विवाह हुआ था वधू पक्ष के लोग लड़की को लेकर आये थे जिसके कारण पड़ोसी लोगों को यह नहीं मालूम है कि गोरव की ससुराल कहा है बताया जाता है कि शिवनगर कालोनी निवासी सुरेश यादव गौरव के साडू है
जिन्होंने गोरव की शादी कराई थी गोरव के ससुर
दरोगा गया था सिपाही गोरव
जनपद झांसी थाना मर्का के निकट ही पत्नी शिवानी व 4
बर्षीय बेटी परी के साथ रहता था मरका थाना कस्बे में 14 जनवरी की रात घरेलू कलह की वजह से जघन्य वारदात की गई पत्नी से किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद नाराज़ सिपाही गोरव ने अपनी पत्नी श्रीमती शिवानी एवं 4 साल की मासूम पुत्री पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
किये थे कुल्हाड़ी के हमले से
बेटी व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल मां बेटी को लेकर बादा मेडिकल कॉलेज पहुंची
डाक्टर ने मासूम परी को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के बाद महिला को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया घटना के बाद से फरार आरोपी सिपाही को तलाश किया जा रहा था तलाशी के दौरान सिपाही का मोबाइल कपड़े आदि सामान यमुना नदी के किनारे मिले थे आशंका जताई जा रही थी कि सिपाही गौरव ने यमुना नदी में कूदकर जान दे दी है शव की शिनाख्त में एसडीआर
एफ को लगाया गया था क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह ने मीडिया को बताया था कि मामला मर्का थाने से
लगभग 300 मीटर की दूरी
पर फरुखाबाद निवासी गोरव यादव अपनी पत्नी शिवानी और बेटी परी (4 बर्ष) के साथ रहता था गोरव
डायल 112 में पीआरबी 5468 में तैनात था प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोरव बुधवार दोपहर ड्यूटी के बाद घर पहुंचा था और फिर कस्बे में लगे मेले में पत्नी और बेटी को लेकर घूमने गया था मेले से लौटने के बाद घर में रात लगभग 9
बजे किसी बात को लेकर
दोनो में झगड़ा हुआ विवाद बढ़ने पर गोरव ने घर में मौजूद कुल्हाड़ी से पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला दिया पड़ोसियों ने जब चीख-पुकार सुनी तो मौके पर पहुंचे इसी बीच गोरव यादव मौके से फरार हो गया था पुलिस अधीक्षक
मेविश टांक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी उन्होंने हत्यारे सिपाही को जल्द पकड़ने को निदेश दिए थे
