फर्रुखाबाद का नाम बदलने को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू।
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
एंकर.फर्रुखाबाद को बदलने की मांग को लेकर बीते दिन पांडेश्वर नाथ शिवालय(पांडबाग मंदिर) से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।अभियान का उद्घाटन सत राजेश बाबा (ऋषि आश्रम पांचाल घाट) ने किया आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ला द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया संत राजेश बाबा आम जनमानस से अपील की कि अधिक से अधिक लोग स्वयं आगे आकर हस्ताक्षर करें और दुसरो को भी प्रेरित करेंजिससे नाम परिवर्तन को लेकर जनसमर्थन स्पष्ट रुप से सामने आ सके उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीक नाम को हटाकर जनपद की पहचान उसके गौरवशाली इतिहास से जौडी जानी चाहिए प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि फरुखाबाद का नाम पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के अनुसार "पांचाल नगर" किया जाना आवश्यक है उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को लेकर अभियान निरंतर चलाया जाएगा और नाम परिवर्तन के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री राजेश मिश्रा,जिला अध्यक्ष आशीष गुप्ता एडवोकेट,सहित रोहन कश्यप,दिलीप शर्मा,शशिकांत पाराशर,सोहन शुक्ला,आदित्य मिश्रा,कौशल गुप्ता, सौरभ शाक्य, प्रिंस पाठक,आलोक मिश्रा,दीपक मिश्रा, विजय कटियार,शिवाग बाजपेई समेत अनेक लोग मौजूद रहे।हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने अपना समर्थन किया है।
