आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
19 जनवरी 2026
डॉ. विजय पहारिया ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
झांसी। झाँसी के ग्राम भिटौरा में स्व. श्री घासीराम यादव की स्मृति में आयोजित 21 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.विजय पहारिया उद्घाटनकर्ता के रूप में सम्मिलित हुए, उन्होंने खिलाड़ियों से हैंड शेक कर उनका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंजी.अनिल प्रताप सिंह यादव ने बताया कि पिताजी की स्मृति में ग्राम भिटौरा में एक विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इस तरह का भाव आयोजन गांव में पहली बार किया जा रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़ना है झाँसी एवं बुंदेलखंड के उन युवाओं को जो ग्रामीण अंचल में रहते हैं उनको एक बड़ा मंच दिया जा रहा हैझाँसी के आसपास के कई गांव की टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, खेल से संगठन में कार्य करने की भावना आती है एवं नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है, इंजी. अनिल यादव ने बताया कि अगली बार से यह टूर्नामेंट और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा, कार्यक्रम के उद्घाटन करता एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विजय पहारिया ने बताया कि इस तरह का विशाल टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार हो रहा है, क्रिकेट के प्रति युवाओं बहुत जोश है, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ा रहना चाहिए जिससे मानसिक एवं शारीरिक शक्ति का विकास होता है कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है, इस दौरान आनंद यादव, मानवेंद्र सिंह गुर्जर, भरत सिंह गुर्जर (मुखिया), रवि पाल सिंह यादव, प्रज्ञा सिंह राजपूत, संकेत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।विनय तिवारी सिटी रिपोर्टर झांसी।

