मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट. 9827618779
*5 रुपये में मिलेंगे विद्युत पम्पों के स्थाई कनेक्शन*
*उपभोक्ता एवं किसान समाधान योजना का लाभ उठाएं - संजय पटेल*
छिंदवाड़ा :- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि आज मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री सिन्हा जी एवं कार्यपालन यंत्री संजय सिंग के साथ विद्युत मंडल में शासन की योजनाओं को लेकर चर्चा हुई । जिसमें बताया गया कि शासन की मंशा अनुसार पात्र किसानों को 5 रूपये में स्थाई कनेक्शन दिए जाएं तथा किसान उपभोक्ता 31 जनवरी तक समाधान योजना का भी लाभ उठाएं जिसमें सरचार्ज माफ कर दिया गया है जिन किसान तथा उपभोक्ताओं को किन्हीं कारण से विद्युत मंडल द्वारा रिकवरी की कार्यवाही की गई है वह समाधान योजना का लाभ उठा सकते है तथा मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा सोलर पम्प पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है जिसका लाभ किसान उठा सकते है । प्रदेश में 32 लाख अस्थाई विद्युत पम्प कनेक्शन है आने वाले 3 साल में सभी पात्र किसानों को सोलर पम्प दिए जाएंगे । किसान को मात्र अपना 10 प्रतिशत का अनुदान जमा करना है तथा मंझरे-टोलों में भी कनेक्शन दिए जाएंगे तथा दूरस्थ अंचल जहां विद्युत की सुगमता दूभर है वहां के किसान भी सोलर विद्युत पम्प का लाभ उठा सकते है । तथा जहां पर ट्रांसफार्मर में क्षमता से अधिक स्थाई विद्युत पम्प कनेक्शन है वहां पर अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाया जाएगा तथा किसानों से आग्रह है कि सोलर पम्प योजना का लाभ अवश्य उठाएं । इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अलकेश साव, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष लाड़े जी, प्रांत मंत्री मेरसिंह चौधरी, वरिष्ठ नेता डॉ. रमेश उसरेठे उपस्थित रहे ।