विनायक वत्स सुप्रसिद्ध गायक की भावविभोर भजन संध्या प्रस्तुति
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
ऋषिकेश 11 जनवरी श्री गंगेश्वर घाट 72 सीढ़ी में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रतिभाशाली गायक विनायक वत्स ने अपनी अनुपम प्रस्तुति से वातावरण को अध्यात्म, शांति और भाव-समाधि से भर दिया। माँ गंगा के तट पर हिमालय की गोद में सजी इस संध्या ने संगीत, साधना और सेवा का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।भजन की मधुर, कोमल और आत्मस्पर्शी ध्वनियों के साथ जब विनायक वत्स ने रागों की भावधारा प्रवाहित की, तो गंगा आरती में आए श्रद्धालु, साधक और पर्यटक मंत्रमुग्ध हो उठे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं माँ गंगा की लहरें भी मां गंगा भजन की नाद-ध्वनि पर थिरक रही हों।
इस विशेष अवसर पर गंगेश्वर घाट गंगा समिति के संरक्षक महंत लोकेश दास ने समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार के के सचदेवा एवं गीता सचदेवा को गंगाजली व प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन करते हुये कहा कि “संगीत केवल मनोरंजन नहीं, यह आत्मा की साधना है। जब संगीत साधना बन जाता है, तब वह हृदय को शुद्ध करता है, मन को शांत करता है और आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है।
श्री गंगेश्वर घाट 72 सीढ़ी समिति के योगेश कालड़ा ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत हमारी सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी साधना, अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ती है। हमारी युवा पीढ़ी भी परंपरा और नवाचार के संतुलन के साथ इस अमूल्य विरासत को विश्व-पटल तक पहुँचा रही है।बल्कि एक गहरी आध्यात्मिक अनुभूति भी झलक रही थी ।
पार्षद धर्मेश मनचंदा ने कहा कि श्री गंगेश्वर गंगा आरती समिति व जानकी रसोई सदैव कला, संस्कृति और चेतना को एक मंच प्रदान करता आया है। “योग, ध्यान, गंगा आरती और शास्त्रीय संगीत, ये सभी मानवता को जोड़ने वाले सेतु हैं। जब संगीत गंगा के तट पर गूंजता है, तो वह केवल भारत की नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की चेतना को स्पर्श करता है।”
श्री गंगेश्वर गंगा समिति के महंत लोकेश दास व विवेक पुरी ने सान्या एवं उदित को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसी नृत्य की पुजारन ही भारत की सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक जीवंत रखती हैं। महंत लोकेश दास के सानिध्य में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर पर श्रीमती पूजा छाबड़ा, वेदांशी छाबड़ा, श्रीमती रीचा शर्मा, श्रीमती पारुल दत्ता, एकांत गोयल- पार्षद श्रीमती संध्या बिष्ट गोयल, मयंक चक्रवर्ती - ऐश्वर्या, योगेश ब्रेजा- शिखा ब्रेजा, मनोज साहल, अजय ब्रेजा- गोल्डी ब्रेजा, रमेश महेंद्रु, - श्रीमती रमेश महेंद्रु, नंदकिशोर अग्रवाल-संगीता अग्रवाल , ध्रुव असूजा- अविशा, समिति के विवेक पुरी, धर्मेश प्रिंस मनचंदा, अनिल शर्मा, राहुल गुप्ता, अर्चित मोदी ,रंजन सिंह ,राजीव साहनी,दिनेश अरोड़ा-सिमरन अरोड़ा, सुनील ग्रोवर, भुवन महेंद्रु, योगेश कालड़ा, डॉ राजेश मनचंदा, डॉक्टर भूमिका महेंद्रु, केशव असूजा, मनमोहन सचदेवा, जगमोहन सचदेवा, मोहित सचदेवा, गोपाल सचदेवा, रेनू सचदेवा सहित सचदेवा परिवार ,ब्रेजा परिवार व छाबड़ा परिवार अधिकांश संख्या में उपस्थित थे ।

