*ब्रेकिंग न्यूज़ संभल*—-
संभल में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक की उपलब्धता वितरण एवं प्रवर्तन को लेकर जिला कृषि अधिकारी , ए. आर. कॉपरेटिव के साथ बैठक आहूत की गई
जगतपाल सिंह जिला ब्यूरो के संभल
जनपद संभल में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में उर्वरक की उपलब्धता वितरण एवं प्रवर्तन को लेकर जिला कृषि अधिकारी , ए. आर. कॉपरेटिव के साथ बैठक आहूत की गईउक्त बैठक में कोआपरेटिव के सचिव निजी कम्पनी प्रतिनिधि एवं थोक विक्रेता उपस्थित थे
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि —
1. जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया 14501 मेट्रिक टन , डी.ए.पी. 4091 मेट्रिक टन, एन. पी.के. 9095 मेट्रिक टन उपलब्ध है ! अर्थात जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है साथ ही सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवम सहायक निबंधक ने अवगत कराया कि कृषक लाइन में लगकर उर्वरक प्राप्त कर रहे हैं समितियों पर लगभग 3000 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। कहीं भी किसी प्रकार के खाद की कोई कमी नहीं है
2. जनपद में इस वर्ष 1/10/2025 से 05/01/2026 तक 50010 मेट्रिक टन यूरिया बेचा जा चुका है जो गत वर्ष के उक्त समय के अपेक्षा 5759 मेट्रिक टन जायदा है सहकारी पाक्स के माध्यम से भी लगातार विक्रय किया गया है गत सात दिनों का औसत यूरिया विक्रय 592 मेट्रिक टन है
3. जनपद में गेहूं की फसल हेतु टॉप ड्रेसिंग के लिए नाइट्रोजन का प्रयोग किया जा रहा है कृषक भाइयों से यह आग्रह है कि बल्क फर्टिलाइजर की जगह नैनो यूरिया का भी प्रयोग करे जो एक प्रभावकारी विकल्प के रूप में हैं गेहूं की फसल में सिंचाई की सलाह दी गई ताकि फसल को पाले /ठंडक से बचाया जा सके और आलू की फसल में कोहरे एवं नमी के कारण झुलसा रोके संभावना के दृष्टिगत मेनकोजेब 45 , कार्बम्डज़िम जैसे पेस्टीसाइड के प्रयोग की सलाह दी गई गई ।
4.उर्वरक विक्रेताओं हेतु निर्देशित किया गया की सभी विक्रेता खतौनी प्राप्त कर ही यूरिया वितरण करे । कृषकों को 1 हेक्टेयर पर 5 बैग तक, 1 एकड़ भूमिधारक को 2 बैग और 1 एकड़ से कम भूमि धारक को 1 बैग देना सुनिश्चित करे ।
5. जनपद में टॉप 20 यूरिया बायर्स के रूप किसी भी क्रेता अथवा विक्रेता का नाम गत दो माह से परीलक्षित नहीं हुआ है
6. अधिकारियों के द्वारा निजी और सहकारिता पर उपस्थित हो कर उर्वरकों का विक्रय कराया जा रहा है ।
7. सभी विक्रेता स्टॉक बोर्ड के अतिरिक्त अपनी दुकान पर बैनर के माध्यम से उर्वरक की उपलब्धता , मात्र और मूल्य का विवरण अंकित करना सुनिश्चित किया गया हैं ।
8. सभी विक्रेताओं को कृषकों के जोत और वैज्ञानिक संस्तुति के आधार पर उर्वरक देने हेतु निर्देशित किया गया है
9. मुख्य विकास अधिकारी ने सहकारी समितियों को नियमानुसार उर्वरक वितरण हेतु निर्देशित किया गया किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और ना तो पक्षपात पूर्ण वितरण किया जाए अन्यथा एफ. आई. आर. की करवाई की जाएगी । साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने धरती माता बचाव अभियान के तहत जनपद में उर्वरक के कम प्रयोग एवं आर्गेनिक खेती को बढ़ावा हेतु जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया है कृषक भाइयों को अपने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरुप ही उर्वरक प्रयोग हेतु अपील किया है ताकि मृदा के स्वास्थ्य को बचाया जा सके
10. जनपद में सहकारिता के उर्वरक वितरण में भागीदारी को बड़ाया गया है इसके लिए सहकारिता इफ़को का उर्वरक का वितरण तो कर ही रहा है साथ ही निजी क्षेत्र का कुछ हिस्सा भी सहकारिता को दे दिया गया है ताकि सहकारिता पैक्स के माध्यम से उर्वरकों का वितरण करा सके।
11. विनिर्माता कंपनियों और थोक विक्रेता को उत्पाद टैग ना करने के निर्देश दिए गए अगर ऐसा पाया जाता है तो थोक विक्रेता के साथ विनिर्माण कंपनी पर भी एफ. आई. आर. की जाएगी ।
