Etawah News: जसवंतनगर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक जागरूकता व खेल गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा द्वारा आज जसवंत नगर में छिमारा रोड स्थित कोचिंग संस्थान *एजुकेशन एरिना* में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं खेल गतिविधियों से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कोचिंग संचालक शिवम सर ने की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को खेलों के माध्यम से जागरूक करना तथा उन्हें कानूनी सहायता एवं डिजिटल सुरक्षा से जोड़ना रहा।
कार्यक्रम में बालकों को वॉलीबॉल एवं बालिकाओं को खो-खो जैसे खेल खिलाए गए, जिससे बच्चों में अनुशासन, टीम भावना एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि राम सुंदर दुबे द्वारा बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को सरल एवं प्रभावशाली भाषा में बताया कि किस प्रकार इस नंबर के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है।इसके साथ ही राम सुंदर दुबे ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग एवं व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनकी स्पष्ट, व्यवहारिक एवं बच्चों के अनुकूल प्रस्तुति ने सभी उपस्थित बच्चों को गहराई से प्रभावित किया।
कार्यक्रम में अजीत सर, अमन पाल सर, अमन भदौरिया सर , नीतेश सर सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों की सहभागिता रही और आयोजन को अत्यंत सफल बताया गया।

