हरदोई कोतवाली मल्लावां मंडी से गेहूं धान बेचकर आ रहे किसान की राघोपुर बाजार के पास टप्पे बाजो ने एक लाख से अधिक रुपए किए पार।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई कोतवाली मल्लावां क्षेत्र अंतर्गत पाठक पुरवा मजरा कुतवा पुर निवासी राजेश पुत्र रामकिशन 22 जनवरी 2026 को माधवगंज मंडी से गेहूं धान बेचकर अपने घर वापस आ रहा था उसके जेब में 1045 00 रुपए बिक्री के पड़े हुए थे जो कि राघवपुर चौराहे से टेंपो से बैठकर अपने घर जा रहा था इसी बीच राघोपुर बाजार के पास एक व्यक्ति टेंपो रुकवा करके नीचे उतरा और पीछे चल रही मोटरसाइकिल पर बैठकर चंपत हो गया राजेश ने जब अपने जेब की ओर देखा तो पैंट की जेब कटी हुई मिली धान गेहूं का बिक्री का पैसा जो भी जेब में पड़ा था टप्पे बाजो ने उड़ा दिया राजेश टेंपो से नीचे उतरा और बेहोश हो गया कुछ लोगों के समझाने बुझाने पर स्थानीय राघोपुर चौकी पहुंचा और साथ में हुई घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली कि राजेश लगभग 1:30 पर राघोपुर चौराहे से पाठक पुरवा के लिए टेंपो पर बैठा था इसी बीच पड़ोस में टप्पे बाज भी बैठ करके उसके जेब से सारे पैसे उड़ा दिए। चौराहे से कुछ दूर चलकर टैंपो से नीचे उतर गया और पीछे मोटरसाइकिल लेकर चल रहे साथी के साथ चला गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।