हरदोई मल्लावां मोहल्ला श्यामपुर में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।
विप्र धेनु सुर संत सबके हित के लिए होता है भगवान का अवतार: पंडित सतीश त्रिपाठी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां नगर के मोहल्ला श्यामपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से कथा व्यास सतीश त्रिपाठी ने भगवान के अवतार की महिमा को बताते हुए श्रोताओं को भाव विभोर किया।कथा व्यास ने कहा कि विप्र धेनु सुर संत के हित के लिए भगवान अवतार लेते हैं और सभी को धर्म अर्थ काम और मोक्ष की प्राप्ति कराते हैं। विप्र से धर्म, धेनु से अर्थ देवताओं से कामना एवं संत के ज्ञान से मोक्ष की प्राप्ति होती है अतः इन चारों के रक्षण के लिए व धर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेते हैं। इसी क्रम में भगवान कृष्ण का भी अवतार हुआ है।
मथुरा के राजा कंस ने अपनी बहन देवकी का विवाह वसुदेव जी के साथ किया और स्वयं अपनी बहन को ससुराल भेजने चला तभी आकाशवाणी सुनकर कि उसका आठवां गर्भ कंस का कल होगा उसने देवकी को रथ से नीचे उतरकर बाल पड़कर खींचते हुए वसुदेव के साथ जेल में डाल दिया। कालांतर में देवकी के 6 पुत्र मार डाले अत्याचारी कंस के व्यवहार से दुखी होकर सभी देवी देवताओं ने भगवान से अवतार लेने की प्रार्थना की तब स्वयं भगवान सातवें गर्भ में शेष बलराम व आठवें गर्भ में स्वयं बालकृष्ण के रूप में अवतरित हुए । पूर्व योजना अनुसार वासुदेव ने आठवीं संतान बालक कृष्ण को गोकुल में नंद यशोदा के यहां पहुंचा दिया वहां धूमधाम से कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया गया। कथा पंडाल में भी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इसमें संगीत टोली द्वारा प्रस्तुत भजनों पर भक्तगण खूब झूम उठे।
चतुर्थ दिन की कथा के समापन पर आयोजक विकास त्रिवेदी सोमू ने प्रसाद वितरण कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शांति सत्संग मंच के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता, अनूप शर्मा,अरुण शुक्ला पटेल, विपिन सोनी, कमलेश कुमार , अनुराग मिश्रा मिनी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
