मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट
*भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने वीबी-जी रामजी जी विषय को लेकर छिंदवाड़ा नगर के वार्ड 1, 45 एवं 48 के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से किया संवाद*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी जी योजना: शेषराव यादव*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को जमीन पर उतार रहे हैं: शेषराव यादव*
*मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 15 विभागों की संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कृषि को रोजगार और उद्योग का सशक्त माध्यम बनाएगी: शेषराव यादव*
*यह केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत” संकल्प को धरातल पर उतारने वाला राष्ट्रीय स्तर का मिशन है: शेषराव यादव*
छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने छिंदवाड़ा विधानसभा के वार्ड नंबर 01, 45 एवं 48 में बूथ बैठक लेते हुए वीबी-जी रामजी जी विषय को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी जी योजना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच से आज दुनिया भारत की ओर देख रही हैं। वीबी-जी रामजी योजना वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार कर गांवों को समृद्ध बनाएगी। इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी है, जबकि मनरेगा में सिर्फ 100 दिन काम मिलता था। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगी। कांग्रेस के शासनकाल में इस योजना में 35 हजार करोड़ मिलते थे, जिसे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 74 हजार करोड़ किया और अब सुधारों के साथ लागू की जा रही इस योजना का बजट बढ़ाकर 95 हजार करोड़ कर दिया है।
बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ जिला महामंत्री विजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, भारत घई, विजेन्द्र चौहान, छिंदवाड़ा विधानसभा बीएलए 1 धर्मेन्द्र मिगलानी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, पार्षद धनराज भूरा भावरकर, बबलू विश्वकर्मा, अरूण गद्रे, गयासुद्दीन पाशा, कमल वाजपेयी, राज गोनेकर, विशाल कराड़े, नीरज ठाकुर,, भाष्कर नंदी, नीरज सोनी, पंकज साहू, नीरज वर्मा, चेतराम पाल, नीरज सिंह ठाकुर,, विजेंद्र भार्गव, राजू विश्वकर्मा, लकी पाल, गोलू मासाब, महेश गढ़ेवाल, राजेश राउत, नीरज ब्रम्हवंशी, सुनील राय, गौरव सूर्यवंशी, मनीष सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
धन्यवाद


.jpg)