मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट
*अमरवाड़ा विधानसभा के मंडलों में संगठन की मजबूती को लेकर बैठक संपन्न*
*मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीता चुनाव जीता इस मंत्र को साकार करें कार्यकर्ता - विजय पांडे*
छिंदवाड़ा। जिला भाजपा जिला महामंत्री विजय पांडे ने अमरवाड़ा नगर मंडल, अमरवाड़ा ग्रामीण मंडल, सुरलाखापा मंडल एवं सिंगोड़ी मंडल के विभिन्न बूथों में पहुंचे जहां संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका, मतदाता सूची का गहन अध्ययन कर यह जांचना की मतदाता सूची में वास्तव में मौजूद मतदाता वास्तव में है या नहीं, मतदाता का नाम किसी अन्य बूथ या क्षेत्र में दोहराया तो नहीं गया है। नए युवाओं का पंजीकरण ठीक से हुआ है या नहीं, मृत व्यक्तियों के नाम हटाए गए है या नहीं, इसके साथ ही पता, नाम, उम्र फोटो सहित व्यक्तिगत विवरणों का शुद्धिकरण करने की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन दिया । भाजपा जिला महामंत्री विजय पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची की ही चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है चाहे वह पंचायत, नगरपालिका, नगरनिगम, विधानसभा या लोकसभा चुनाव हो हर चुनाव का परिणाम बूथ स्तर का कार्यकर्ता मतदाता सूची के माध्यम से ही तय करता है इसलिए इस प्रक्रिया में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है।बैठक के दौरान भाजपा जिला महामंत्री विजय पांडे के साथ, भाजपा जिला मंत्री शैलेन्द्र पटेल, अमरवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी, अमरवाड़ा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन गोल्डी नेमा,अमरवाड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद चन्द्रवंशी, सुरलाखापा मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा डेहरिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक वर्मा, राकेश माईकल पहाड़े, अमरवाड़ा बीएलए 1 दीपक नेमा, नवीन जैन, प्रकाश ठाकुर, योगेश यादव, अंकित जैन, बंटी परिहार, मुकेश सूर्यवंशी, राजेश डेहरिया, रामकृपाल डेहरिया, सहित चारों मंडलों के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।


