ब्यूरोचीफ़ शैलेन्द्रसिंह बारडोली गुजरात
सुरत ग्रामीण एसओजी ने पालोद गाव कोसांबा पुलीस क्षेत्र मे कनकनिधि अपार्टमेंट से बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार।
ग्रामीण क्षेत्र ओर औद्योगिक विस्तारमे कितने सारे झोलाछाप डॉक्टरों मरीजों की जान के साथ खेल खेल रहे है लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की रिश्वतखोरी से निर्दोष जनता की जान के साथ खिलवाड़ ।अंधे अफसर बहेरी सरकार के पापों से झोलाछाप डॉक्टरों को खुल्ला मैदान एक छोटी सी टपरी मे चिकित्सा के बोर्ड लगाके जनता के आरोग्य के साथ खुल्ला खिलवाड़ ।
एसओजी शाखा के कर्मी किरण सिंह लक्ष्मण सिंह ओर गिरीश भाई मिथिलेश भाई के पास खुफिया जानकारी मुताबित कोसंबा पुलिस स्टेशन के क्षेत्रमें पालोद गाव मांगरोल तालुका में दुकान नं,31 मे झोलाछाप डॉक्टर बिना पंजीकरण प्रमाण पत्र बिना चिकित्सालय चला रहा है जो खुल्ले आम मानव जीवन से छेड़ छाड़ करता होने की जानकारी से पीआई इशरानी, पीएसआई जे.के राव ओर परशुराम भाई ने वहां पहुंचकर अपराध कार्य करने वाले झोलाछाप डॉक्टर अशोक कुमार कालुराम गोंड की जांच में वो 12वी कक्षा तक पढ़ा है आगे पांच साल तक दयानंद सिंह के क्लिनिक में कंपाउंडर रूप काम किया था वो अनुभव से झोलाछाप डॉक्टर की दुकान खोल ने का क़ुबूल करते उत्तर प्रदेश का झोलाछाप डॉक्टर के सामने गुजरात चिकित्सा अभ्यास अधिनियम 1963 धारा की तहत 3123 रुपए के मुद्दा माल के साथ गिरफ्तार किया आगे की जांच कोसांबा पीआई डी.एल.ख़ाचर कर रहे है
.jpg)