ब्यूरोचीफ़ शैलेन्द्रसिंह बारडोली गुजरात
सुरत ज़िला के मांडवी तालुका के तड़केश्वर गांव में करोडोकी लगात से बनी जल योजना जल में बह गई20 गांवों मे घर घर तक पानी पहुंचाने 28 करोड़ की योजना के लाभ अफ़सर और ठेकेदार ले गए होनेका गंभीर आरोप।
उद्घाटन पहले पेयजल योजना के परीक्षण समय ही 9 लाख लीटर जल क्षमता की टंकी भूमिग्रस्त हुई। जिस दुर्घटना मे पास शिविर मे रहने वाली एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए। घायलोको अस्पताल में भर्ती किएगए।
निर्माण कार्य में निम्न कक्षा की गुणवत्ता की सामग्री से परीक्षण के दौरान टंकी भूमिग्रस्त के समय कोई जिम्मेदार अफसर या ठेकेदार मौकेपर मौजूद नहीं थे।
जनता के टैक्स के रुपयों से सुविधा प्राप्त करवाने हेतु आजके हादसा से सरकार के करोड़ों रुपयों का फायदा कौन ले गया।
