रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली
जेसीज़ मिल समिति का स्वर्ण जयंती महोत्सव शुरू - भक्त श्रीमद् वल्लभाचार्य की भक्ति में आनंदित हो रहे हैं
जेसीज मिल कमेटी की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। श्रीमद् वल्लभाचार्य के जीवन, पुष्टिमार्ग और वैष्णव परंपरा के तत्वों से परिपूर्ण इस कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।कथा के प्रारंभ में संत श्री ब्रह्मचर्य निर्मल की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन नवनीत पारिख, ट्रस्टी नीलेश जोशी एवं जेसीज मिल समिति के अध्यक्ष किरीट शाह ने किया। इस अवसर पर अरावली जिले और पूरे गुजरात में मूक सेवक के नाम से मशहूर जशुभाई मिठवाला और उनकी पत्नी को मोमेंटो और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.
महंत शास्त्री विष्णुप्रसाद ने व्यासपीठ से अपने व्याख्यान में कहा, "श्री वल्लभाचार्यजी आज भी सभी वैष्णवों के घरों में रहते हैं। वैष्णव संप्रदाय आतिथ्य, भक्ति और पुष्टि से भरा हुआ है। वैष्णव हमेशा धर्म, सेवा और संस्कार के पथ पर आगे बढ़ते रहे हैं।"कथा काल में भावसार समाज भजन मंडल की बहनें, प्रजापति समाज भजन मंडल की बहनें, सायर ग्रुप की बहनें एवं जायंट्स के भाईयों ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किये। साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पोटियायात्रा में शामिल हुए और भक्ति भाव से कथा का श्रवण किया।
जीसस मिल कमेटी के स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत आयोजित कथा कार्यक्रम से पूरे परिसर में भक्ति, आनंद और आध्यात्मिक उल्लास का माहौल बन गया। पूरी कहानी का संचालन मिल कमेटी के सचिव मुकुंद शाह ने किया

