मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट. 9827618779
आबकारी दल की जिले के विभिन्न ग्रामों में दबिश कार्रवाई
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध
2100 कि.ग्रा. महुआ लहान तथा 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा की गई जप्त
छिन्दवाड़ा/19 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले की संयुक्त टीम के द्वारा आज ग्राम रंगीनखापा, ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी एवं ग्राम खूनाझिर में दबिश कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम रंगीनखापा में 500 किलोग्राम महुआ लहान, ग्राम लकड़ाई जम्होड़ी में 800 किलोग्राम महुआ लहान एवं 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा खूनाझिर में लगभग 800 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 6 अज्ञात प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपियों की तलाश की जा रही है । इस प्रकार कुल 2100 किलोग्राम महुआ लहान तथा 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इस कार्रवाई में जप्त महुआ लहान एवं शराब की कुल कीमत लगभग 225000 आंकी गई है ।इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत प्रभारी छिंदवाड़ा क्रमांक-1 श्री कैलाशचंद चौहान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री भारती गोंड, श्री वासुदेवाचार्य त्रिपाठी के साथ ही आबकारी उप निरीक्षक श्री जीत सिंह धुर्वे तथा श्री अनिकेत पटेल के साथ ही वृत्त छिंदवाड़ा, परासिया, चांदामेटा, जामई, दमुआ, चौरई के संपूर्ण स्टाफ का योगदान रहा ।

