Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

लोकतंत्र सेनानी राष्ट्र पुरुष स्व, परशुराम कटियार की 100 वीं जन्म शताब्दी पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

 लोकतंत्र सेनानी राष्ट्र पुरुष स्व, परशुराम कटियार की 100 वीं जन्म शताब्दी पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।


चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी

पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा आयोजित लोकतंत्र सेनानी स्वर्गीय परशुराम कटियार की जन्म शताब्दी कार्यक्रम में पहुंचे उपमुखमंत्री 

ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। तथा सरकार की जनहितकारी नीतियों का बखान किया तथा आपातकाल की बात कहते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला।

     

थाना बांगरमऊ के सुल्तानपुर में बालिका महा विद्यालय मे जन्म शताब्दी समारोह पर आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन।


जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। जिसके बाद मंच पर पहुंचने पर उन्होंने। मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रावलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। जिससे संघ के लिए यह गौरव की बात है।वह संघ की उंगली पकड़कर पले बढ़े है। कार्यक्रम में उन्होंने संघ के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए वंदन किया ।उन्होंने कहा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। और भारत दुनिया का युवा देश है।साथ ही भारत को तेजी के साथ बढ़ती अर्थव्यवस्था करार देते हुए कहा कि दुनिया भारत की तरफ देख रही है। तथा भारत के पास क्षमता है जो दुनिया को आगे लेकर जा सकता है।

 प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक समय रायबरेली सीट से इंदिरा गांधी बेइमानी से चुनाव जीती थी जिसका मामला न्यायालय पहुंचा तो जनादेश व संविधान को दरकिनार कर देश में आपातकाल लगा दिया। जिससे कांग्रेस ने देश के साथ बहुत बड़ी गद्दारी की इस दौरान भी संघ के द्वारा किए गए प्रयासों को देश के दुश्मनों से लड़ाई लड़ने को अहम बताया।उन्होंने संघ की तारीफ करते हुए कहा कि संघ की शाखा से निकले श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई पहले प्रधानमंत्री थे जब कि मोदी जी दूसरे संघ के प्रधानमंत्री है। जो देश को विकास के पथ पर आगे बढा रहे है।अयोध्या राम मंदिर,जम्मू कश्मीर से 370 हटाने व सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्घार व भ्रष्टाचार मुक्त हेतु मनरेगा योजना को जी राम जी योजना के रूप में बदलने,आदि सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को बताते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही कहा कि महिला सशक्तिकरण,युवाओं को रोजगार,भ्रष्टाचार मुक्त भारत आदि सहित देशहित हेतु देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।संबोधन के अंत में संघ की तरफ से प्रकाशित पंचनिष्ठा किताब विमोचन में भी हिस्सा लिया।

 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिनेश जी, स्वांत रंजन,अवधेश कटियार आदि ने भी संबोधन किया।

 जन्म शताब्दी कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। 11 विकलांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गई । तथा 19 दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई। तथा लगभग 1100 जरूरतमंद महिला व पुरुष को कम्बल वितरित किए गए । वही अपोलो अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम को प्रतिमा देखकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर संजीव चौधरी,विवेक पटेल,रवेंद्र सिंह अभय शंकर शुक्ला नवल महेश्वरी राजेश पाठक विशाल जयसवाल भास्कर मिश्रा नंदकिशोर गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष विद्या राम वर्मा सतीश वर्मा पूर्व विधायक अनुसूचित जनजाति पूर्व सदस्य डा, अंजू बाला पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता पारस दीक्षित सुभाष पांडे नमामि गंगे क्षेत्रीय संयोजक अवध क्षेत्र डा, सीपी कटियार आशीष माहेश्वरी सौरभ मिश्रा हरदोई कर्मवीर सिंह मदन पटेल अनुज पटेल आदि सहित बड़ी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन अखिलेश कटियार ने किया वही आयोजक अवधेश कटियार ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe