मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट mo9827618779
*भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने वीबी-जी राम जी पर छिंदवाड़ा नगर के चन्दनगाँव स्थित राममंदिर मंडल एवं गुलाबरा मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से किया संवाद*
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अधिनियम को स्वीकृति मिलना श्रमिक कल्याण और ग्रामीण सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है: शेषराव यादव*
*इसमें पंचायतों की भूमिका को सुदृढ़ करते हुए किसान भाई-बहनों के हितों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है: शेषराव यादव*
*नए प्रावधानों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के दिनों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है: शेषराव यादव*
छिंदवाड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने छिंदवाड़ा विधानसभा के चन्दनगांव में राममंदिर मंडल के वार्ड 36 एवं गुलाबरा मंडल के वार्ड 37 में बैठक लेते हुए वीबी-जी राम जी पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया।बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अधिनियम को स्वीकृति मिलना श्रमिक कल्याण और ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि इसमें न केवल मजदूरी भत्ते का प्रावधान किया गया है, बल्कि इसमें पंचायतों की भूमिका को सुदृढ़ करते हुए किसान भाई-बहनों के हितों का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। श्री यादव ने बताया कि नए प्रावधानों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के दिनों की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, राज्य सरकारों को यह लचीलापन दिया गया है कि वे बुवाई जैसे मौसमों में जब कार्य की आवश्यकता कम होती है, रोजगार को समायोजित कर, आवश्यकता के समय अधिक अवसर उपलब्ध करा सकें, ताकि श्रमिकों को समय पर काम मिल सके।
बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा बीएलए 1 धर्मेन्द्र मिगलानी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती लीला बजोलिया, नवीन बारस्कर, पार्षद दिवाकर सदासरंग, श्रीमती दीपा राजेश मोखलगाय, मंडल महामंत्री पंकज पाटनी, राजेश मोखलगाय, श्रीमती ममता डोंगरे, निशा गिरी, राजा राजदीप साहू, मोहित बुनकर,, श्रीमती नीलम विश्वकर्मा सहित बूथों के अध्यक्ष, बीएलए, मंत्री एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
