रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
फर्रुखाबाद में पुलिस अधीक्षक ने किए ताबदले, शहर कोतवाल मेरापुर थाना अध्यक्ष सहित पांच चौकी प्रभारी बदले गए
फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पिछली रात विभाग में बड़ा फेल बदल किया है इस दौरान शहर कोतवाल मेरापुर थाना अध्यक्ष और पांच चौकी प्रभारी की तैनाती में बदलाव किया हैएसपी के आदेश अनुसार शहर कोतवाल राजीव पांडे और मेरापुर थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है मेरापुर के थाना अध्यक्ष अजब कुमार को अब मऊ दरवाजा थाना का प्रभारी सोपा गया है सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी दर्शन सिंह को नया शहर कोतवाल बनाया गया है इसके अतिरिक्त कमालगंज थाने की खुदागंज चौकी शिव कुमार को सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी बनाया गया है आवास विकास चौकी प्रभारी अनिल कुमार को खुदागंज चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है रेलवे चौकी प्रभारी राहुल कुमार को थाना अमृतपुर की अमृतपुर लाडला चौकी प्रभारी बनाया गया है जबकि शमशाबाद में तैनात दरोगा दीपक कुमार को कादरी गेट की आवाज विकास चौकी इंचार्ज बनाया गया है
