आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी। दिनांक-11.12.2025*
वार्षिक निरीक्षण-पुलिस कार्यालय निरीक्षण/भ्रमण थाना मऊरानीपुर -जनपद झांसी
*"वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय की साफ सफाई व पत्रावलियों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया, रिकार्ड कीपर द्वारा पत्रावलियों को व्यवस्थित व अध्यावधिक रखने पर सराहना करते हुए इनाम की घोषणा "**“आंकिक शाखा के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के अवलोकन से यात्रा भत्ता एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरणों में लापरवाही पाये जाने पर अकाउंटेंट को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया”*
*"कार्यालय में ई-ऑफिस लागू करने को लेकर चर्चा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु किया गया निर्देशित"*
*"आईजी महोदय द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई कर राजस्व/भूमि विवादों के प्रकरणों में फॉलोअप लेने तथा एकल विन्डो सिस्टम लागू करने हेतु सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश"*
*"थाना मऊरानीपुर का भ्रमण कर थाना परिसर/कार्यालय की साफ सफाई, पत्रावलियों/रजिस्टरों का रखरखाव आदि का किया गया निरीक्षण"*
*“मिशन शक्ति प्रभारी सहित 02 महिला आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया, साथ ही क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को कुशल परिवेक्षण न करने पर चेतावनी दी गयी”*
*“भोजनालय की साफ-सफाई बेहतर पाये जाने पर मेस फॉलवर तथा लाभप्रत सूचना देने पर चौकीदार को भी नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित”*
*“हल्का इन्चार्ज, बीट कांस्टेबल और ग्राम प्रहरी(चौकीदार) मिलजुल कर अभिसूचना तंत्र को करें मजबूत”*
*‘‘लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व निस्तारण, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश‘‘*
झांसी।आज दिनांक 11.12.2025 को पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी आकाश कुलहरि डी आई जी द्वारा जनपद झाँसी के प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं एवं “थाना मऊरानीपुर का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय की साफ सफाई व पत्रावलियों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया, *रिकार्ड कीपर द्वारा पत्रावलियों को व्यवस्थित व अध्यावधिक रखने पर सराहना करते हुए इनाम की घोषणा की गई* तथा आंकिक शाखा के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के अवलोकन से *यात्रा भत्ता एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरणों में लापरवाही पाये जाने पर अकाउंटेंट प्रमोद कुमार पाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया* । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक नगर प्रीति सिंह, क्षेत्राधिकारीगण, समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य आधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे” *जनसुनवाई-* डी आई जी द्वारा आज दिनांक 11.12.2025 को परिक्षेत्र के जनपदों के वार्षिक निरीक्षण के अनुक्रम में जनपद झाँसी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाँसी का निरीक्षण कर कार्यालय में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त राजस्व/भूमि विवादों के प्रकरणों में फॉलोअप लेने तथा एकल विन्डो सिस्टम लागू करने हेतु विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।पुलिस कार्यालय निरीक्षण-पुलिस कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आगंतुक कक्ष, प्रधान लिपिक, वाचक कार्यालय, आंकिक, रिकॉर्ड रूम, CCTNS, पासपोर्ट, रिट सेल महिला हेल्प डेस्क, पत्र व्यवहार शाखा, शिकायत प्रकोष्ठ, मांनिटरिंग सेल, आदि सभी अनुभागों का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड कीपर द्वारा पत्रावलियों को व्यवस्थित व अध्यावधिक रखने पर सराहना करते हुए इनाम की घोषणा की गई तथा आंकिक शाखा के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के अवलोकन से यात्रा भत्ता एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के प्रकरणों में लापरवाही पाये जाने पर अकाउंटेंट प्रमोद कुमार पाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया ।
इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के प्रार्थना पत्रों का समयबद्व निस्तारण करने, शाखा प्रभारियों को सहयोगियों के साथ मधुर व्यवहार एवं कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधान लिपिक शाखा के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के सेवा अभिलेखों, पत्रावलियों, रजिस्टरों के रखरखाव एवं प्रविष्टियों की समीक्षा की गयी। पेंशन एवं भवन के प्रकरणों में सम्बन्धित लिपिक को समय से प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वाचक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टरों को चेक किया गया। लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व निस्तारण हेतु सम्बन्धित को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। अपराध शाखा में प्राप्त सम्मनों का समय से तामीला कराने के निर्देश दिये गये।वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण थाना मऊरानीपुर -जनपद झाँसी पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी आकाश कुलहरि महोदय द्वारा जनपद झाँसी के प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 11-12-2025 को देर शाम थाना मऊरानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, CCTNS, IGRS, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक कर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरियों(चौकीदारों) से वार्ता कर उनका व उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना गया तथा सर्दियों के मौसम के दृष्टिगत उन्हें कम्बल आदि वितरित किये गये। थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था को जाना गया। थाने पर तैनात पुलिस बल को दंगा नियन्त्रण उपकरणों को पहनवाकर वलवा ड्रिल काराई गयी तथा शस्त्र हैण्डलिंग भी करवाई गयी। निरीक्षण के दौरान *भोजनालय की साफ-सफाई बेहतर पाये जाने पर मेस फॉलवर मोहिनी तथा लाभप्रत सूचना देने पर चौकीदार श्री हरीशंकर को भी नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।* इसके साथ ही *मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 मंजू देवी सहित 02 महिला आरक्षी 1- जसना चौधरी, 2- रीता बिंद को मिशन शक्ति की जानकारी न होने तथा सन्तोषजनक जबाव न दे पाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया, साथ ही क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को कुशल परिवेक्षण न करने पर चेतावनी दी गयी।* इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
महोदय द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम प्रहरियों(चौकीदारों) से वार्ता कर उनका व उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना गया तथा सर्दियों के मौसम के दृष्टिगत उन्हें कम्बल आदि वितरित किये गये तथा हल्का इन्चार्ज, बीट कांस्टेबल से मिलजुल कर अभिसूचना तंत्र को मजबूत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।थाना परिसर, कार्यालय, भोजनालय को साफ रखने, कार्यालय में अभिलेखों को दुरुस्त रखने व शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई व रखरखाव करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जब्त वाहनों की नीलामी व माल निस्तारण कराने का निर्देश दिये गये।थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों से बीट की जानकारी की गयी तथा थाने पर नियुक्त आरक्षी/महिला आरक्षी को बीट वितरण कर बीट क्षेत्र की जानकारी बीट बुक में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद, H.S. महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट व गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जेल भेजे गये अपराधियो के चिन्हीकरण रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, फ्लाई शीट व रजिस्टर आदि का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
आईजी महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश दिये गए है
सभी पुलिसकर्मी IGOT एप्प पर रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी आदि के विरूद्ध सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये तथा थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, संदिग्ध स्थानों पर निरन्तर पैदल गस्त करते हुये भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये। साइबर क्राइम की घटनाएं रोकने के लिए साइबर जागरूकता अभियान चलाकर - सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्राड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, बायोमैट्रिक फ्राड, यूपीआई संबंधी फ्राड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड की जानकारी, पालिसी, चिट फंड लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्राड, ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड आदि साइबर अपराधों के प्रति स्कूल/कॉलेज/गाँव में चौपाल लगाकर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये गये।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
.jpg)
