रिपोर्टर, शैलेन्द्र सिंह बारडोली गुजरात
बारडोली पालिका ने सब्जी मंडी का ट्राफिक खुल्ला किया
रास्ते मे ठेले लगाने वालोकी लारी जप्त करके जनताकी परेशानी की दुर
निम्न कक्षा की प्लास्टिक थैली रखने वालों पर लगाया जुर्माना
आज बारडोली में शामके वक्त सब्जी मंडी में स्थानीय नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों द्वारा वहां पर खड़ी हुई फ्रुट्स व सब्जी बेचनेवाले की लारी जप्त करके पालिका के वहान में ले गएयह जो कार्यवाही कि गईं इसमें बारडोली नगर की आम जनता जो सब्जी मंडी में आते समय हररोज बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता था मगर साथ में यह घटना धीरे-धीरे बारडोली के बहुत सारे जागृत नागरिको पता चला तब उन्होंने भी कहा यह अच्छा किया मगर ऐसी ही कड़क कार्यवाही बारडोली में दुसरे जाहेर मार्ग पर अवेध रुप से खड़ी रख रहे हैं लारी या वहान पर भी ऐसी ही कड़क कार्यवाही नगरपालिका द्वारा होना चाहिए
बाकी ऐसा ना हो कि एक जगह पर कड़क रवैया अपना कर कार्यवाही करना और दुसरी जगह पर रहेम नजर दया करना ऐसी भेदभाव वाली नीति से काम नहीं होना चाहिए आजभी नगर के मुख्य मार्ग पर बहुत सारे लारी में ठेला लगाके बैठते है।
उनसे हररोज ट्राफिक का सामना खास शाम के समय आम जनता को उसका सामना करना पड़ता है तब आंखों पर पट्टी लगाकर गांधारी की तरह घूमने वाले पालिका अफसरोको आजतक दिखाई नहीं दिया है।
