हरदोई बिलग्राम थाना पुलिस ने जेसीबी सहित खनन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई।बिलग्राम थाना क्षेत्र में खनन अधिकारी की गाड़ी में अवैध खनन की हुई मिट्टी से भरे डंपर से टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को खनन में प्रयुक्त जेसीबी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।प्राप्त विवरण के अनुसार 18 दिसंबर को शिव दयाल सिंह खनन अधिकारी द्वारा थाना बिलग्राम पर तहरीर दी गई कि सुमित पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम परसौला थाना बिलग्राम द्वारा मिट्टी भरे डम्फर से उसकी गाडी में टक्कर मार दी गयी। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम पर आरोपी के विरुद्ध खनिज अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना बिलग्राम के उपनिरीक्षक रवि कुमार और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त सुमित पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम परसौला को अवैध रुप से मिट्टी का खनन में प्रयुक्त एक अदद जेसीबी सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।जेसीबी को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
