रिपोर्टर , शैलेंद्रसिंह बारडोली गुजरात
पुलिस महानिरीक्षक प्रेमवीर सिंह ओर एसपी राजेश गढ़िया के सूचना से
सुरत ज़िला स्थानीय अपराध शाखा ने अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा मे बरामद किया
कुल ६०,६३,५०० रुपयेका मुद्दा माल के साथ चार दोषियों मे एक पकड़ा गया तीनकी तलाश जारी
विदेशी शराब पकड़ने मे नौ पुलिस अफसरों का प्रशंसनीय कार्य
नए साल के कुछ दिन बाकी है जिसमें उत्सवीय पर्व क्रिसमस ओर ३१ दिसंबर के माहोल में गुजरात में शराब बंधी का पुरी तरह अमल करवाने का निर्देश डीजीपी ने जारी करने पर रेंज आई जी ने जिला पुलिस की सूचना से रात्रि पेट्रोलिंग बधाई गई थी। जिसमें जिला स्थानीय अपराध शाखा इंस्पेक्टर आर बी भटोल को महाराष्ट्र के नवापुर हाइवे से गुजरात रास्ते से विदेशी शरब की हेराफेरी खुफिया जानकारी से मिलते ही जाकारी वाली जगह पर स्कोर्ड टुकड़ी को तैनात की गई थी जिसमें बारडोली पुलिस थाना हद से नंदीदा गांवसे पलसाना नेशनल हाईवे की तरफ गुजर रहा अशोक लेलैंड नंबर टी एन ३९ सी ए ८५१२ कंटेनर को जानवी मोटर्स के सामने नाकाबंदी से रुका के तलाशी लेते गेर कानूनी इंग्लिश शराब की हेराफेरी करते पकड़े जाने वाले कंटेनर चालक सरवन कुमार गौड्डर तमिलनाडु राज्य के वेलेडिप्लायम जिला तिरुपुर की पूछताश में इंग्लिश शराब और बियर की कुल ५४४८ संख्या में बोटलो की कीमत ४५,५७,६०० का बरामद किया।जो शराब लुधियाना के पंजाब के चिताराम ट्रांसपोर्ट से अनजान आदमी ने लोड करवाके गुजरात के राजकोट शहर में पहुंचाने वाला था जो रास्ते मे ही पकड़े जानेपर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेके शराब किसने मंगवाया

