आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झाॅसी
दिनाॅक 24 दिसम्बर 2025
** 26 दिसम्बर को ASD सूची के साथ बैठेंगे बीएलओ अपने-अपने बूथों पर, बीएलए पुनः सूची का सत्यापन की कार्यवाही में प्रतिभाग करें:- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
** उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, मांगा सहयोग
** प्रत्येक बीएलओ प्रातः 10 बजे से 02.00 बजे तक रहेंगे बूथ पर उपस्थित, समय से पहुंचना सुनिश्चित करें
झांसी। आज दिनांक 24.12.2025 को जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में बैठक आयोजित की गयी।उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिनांक 23.12.2025 तक अद्ययावधिक विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति के अवगत कराते हुए विधानसभावार एवं बूथवार फाइनल ASD सूची को हार्ड कापी में सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्राप्त करायी गयी।
बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव दिया गया कि गणना प्रपत्र जमा कराने हेतु अंतिम तिथि 26.12.2025 नियत है मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सभी बूथों पर बी०एल०ओ० के साथ बी०एल०ए० की दिनांक 26.12.2025 को एक बैठक और करा लें।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों को बूथ लेबिल अधिकारी (बीएलओ)अपने-अपने बूथ पर दिनांक 26.12.2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से अप0 2.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे, जहां पर मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बूथ लेबिल एजेन्ट के साथ बैठक कर ASD की सूची के पुनः सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी ।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त ऐसे युवा जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों या कर रहे हों और जिनका नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तथा ऐसे मतदाता जो अपने पूर्व पते से स्थानांतरित होने के कारण अपना गणना प्रपत्र नहीं भर सके अथवा जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह घोषणा पत्र व अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरकर बी०एल०ओ० को उपलब्ध कराया जाये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शुक्ल ने अनुरोध करते हुए कहा कि मान्यताप्राप्त राजनैतिक दल बूथवार नियुक्त अपने BLA को निर्देशित करें कि वह दिनांक 26.12.2025 नियत समय में अपने बूथ पर उपस्थित होकर बी०एल०ओ० के साथ बैठक कर ASD की सूची के पुनः सत्यापन की कार्यवाही में प्रतिभाग करें तथा अर्ह मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाकर बी०एल०ओ० को उपलब्ध कराये जाने हेतु आपका सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष भाजपा उदय लुहारी, बद्री प्रसाद त्रिपाठी भाजपा, गिरिजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस, तनवीर समाजवादी पार्टी, नीलम सिंह महानगर महासचिव आम आदमी पार्टी, दीपक सिंह अपना दल, बृजेश कुमार बीएसपी, अभिषेक जैन भाजपा, एमसी वर्मा कांग्रेस, विनोद नायक बीएलए भाजपा, रिजवान खान आम आदमी पार्टी, सहित अन्य पदाधिकारी एवं विभागीय आधिकारिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
