सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
फतेहपुर में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में धूम धाम से मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
एंकर- फतेहपुर जिले के वर्मा चौराहा स्थिति महिंद्रा कॉन्टिनेंटल होटल मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय प्रेस दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे डाक्टर संतोष भारतीय रहे । वही लखनऊ और दिल्ली से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारो ने सम्बोधित करते हुए बताया की भारतीय प्रेस दिवस का महत्व क्या हैं प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया की वर्ष गांठ हैँ जो 1966 मे इसी दिन से काम करना शुरू किया था इस दिन का उद्देश्य मिडिया की स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना हैं और पत्रकारता के उच्च मनको को बनाये रखने के लिये एक मंच प्रदान करना हैं ।
वही मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे डॉ संतोष भारतीय ने पत्रकारिता क्षेत्र की तमाम हकीकतों को बया करते हुए कहा कि पहले पत्रकारिता खोजी थी लेकिन आज के समय मे पत्रकारिता ग्राउंड में जाकर रिपोर्टिंग नही की जाती है। सत्ता के विपक्ष में खबरो को प्रकाशित करना चाहिए ताकि सरकार कमियों को सुधार करे।
सरकार के पक्ष में खबर लिखने वाले सरकार की कमियों को नही बताते जिसकी वजह से आज पत्रकार हिंसक का शिकार हो रहा है। सभी को एक जुट होकर आपस मे बात चीत नही खत्म करनी चाहिए जिससे मजबूती बढ़ेगी।
साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहेंशाह आब्दी ने अपने सम्बोधन मे कहा की पत्रकार देश का चौथा स्थम्भ कहा जरूर जाता हैँ मगर सरकारे कोई भी रही हो अभी तक अमली जमा पहनाने से दूर हैँ वही साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव शिबू खान ने आये हुए सभी पत्रकारों को अथितियों के द्वारा सम्मानित कराकर पत्रकार एकता जिन्दा बाद के नारे लगाकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । इस कार्यक्रम मे प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मिडिया के सभी छोटे बड़े पत्रकार मौजूद रहे ।
मंच से बोलते- डॉक्टर संतोष भारती नेशनल वरिष्ठ पत्रकार मुख्य अतिथि



