संवाददाता ,रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
तहफ्फुज़ -ए - औकाफ़ की अपील वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराए
फर्रुखाबाद में रकाबगंज चौराहा मस्जिद जान अली में तहफ्फुज़ -ए - औकाफ़ के बैनर तले वर्कशॉप कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बहाउद्दीन जमाते इस्लामिया हिंद उत्तर प्रदेश वेस्ट का सेक्रेटरी, मौजूद रहे,मुख्य अतिथि बहाउद्दीन जमाते इस्लामिया हिंद उत्तर प्रदेश वेस्ट का सेक्रेटरी, ने बताया इसका मकसद यह था कि जो वक्फ जेज़ादे उम्मीद पोर्टल पर रजिस्टर्ड की जाएं जिसके लिए यह पैगाम था हुकूमत जो कहती है की वक्फ जेज़ादे है 5 दिसंबर तक उम्मीद पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर दी जाए लिहाजा इसके ताल्लुक से जगह जगह प्रोग्राम हो रहा है इसके लिए कमेटियाँ बनाई जा रही हैं इसके लिए जागरूकता पैदा करना है।ईमाम सुनहरी मस्जिद के मौलाना सदाकत हुसैन सेथली अली ने बताया की तहफ्फुज़ -ए - औकाफ़ कमेटी फर्रुखाबाद की है वह अच्छा काम कर रही है इन लोगों ने वक्फ लेकर प्रोग्राम रखा थाजो वक्फ जांगाहें है उसको ज्यादा से ज्यादा पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवा बहुत अच्छी पहल बहुत अच्छा जज्बा है इन सब ने आवाज दी मैंने भी लब्बैक कहा इस तरीके से कम हो रहा है इसमें बाढ़ चाणक्य हिस्सा लेना चाहिए अपनी नसों को भी बचाना है किसी को भी शिकायत का मौका ना दें वह हमारे लिए मुंसिफ नहीं है बदर होकर अपनी जगहों को बचाएं जिस घर में हम रह रहे हैं उसे घर के कागजात हमारे पास होना चाहिए हर आदमी चाहता है जिस घर में हम रह रहे हैं वह कागजात हमारे पास होना चाहिए है।
लिहाजा हमारे घरों से ज्यादा अल्लाह का घर है अल्लाह के घर के लिए जिम्मेदारी है कागज भी हमारे पास हो और उसकी जगह का भी हिसाब किताब भी हमारे पास हो और आकफ़ को लेकर बेचारी चल रही है यह बहुत ही ना के बराबर है इसमें ज्यादा से ज्यादा लिहाजा वक्फ बोर्ड से भी गुजारिश है आज जो नोडल अधिकारी बने हैं उनको दिक्कत दिए हो रही है किस मोहल्ले में किस जगह है ज्यादा कर वक्फ बोर्ड वहां से एक लिस्ट जारी कर दे के यह फर्रुखाबाद यह यह मतवाली है तो उन लोगों को वह एरिया जगह पहुंचने में आसानी हो जाएगी।
इस कार्यक्रम में कन्नौज, फर्रुखाबाद, शमशाबाद ,कायमगंज के भी लोग पहुंचे मौजूद l इस मौके पर जामा मस्जिद पेश इमाम मुफ़्ती मोअज़्ज़म अली, शहर क़ाज़ी सैय्यद मुताहिर अली, सदाकत हुसैन सेथली, मौलाना अब्दुल रब कांसमी, अब्दुल मन्नान, हफीज खान, अहमद आदिल, मोहम्मद यूनुस खान, हाजी बिलाल अहमद, संचालन नासिर खान ने किया।


