बदायूँ न्यूज़...
संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ
*सहसवान में ब्लैक गन गारमेंट्स का भव्य शुभारंभ, सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
सहसवान, (बदायूं)। नगर के अकबराबाद इतबार बाजार के निकट नवनिर्मित ब्लैक गन गारमेंट्स' का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान ने इतबार को फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर के सैकड़ों लोगों और युवाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।उद्घाटन समारोह के दौरान ब्लैक गन गारमेंट्स के स्वामी शानू ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान का फूल-मालाओं व शाल उड़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर समर्थकों ने "शाहिद खान जिंदाबाद" के नारे लगाकर वातावरण को उत्साह से भर दिया।
प्रदेश सचिव शाहिद खान ने कहा कि सहसवान नगर का व्यापारिक क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है। ऐसे में "ब्लैक गन गारमेंट्स" जैसे प्रतिष्ठान स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर देने के साथ-साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठान पर रेडीमेड वस्त्रों के साथ-साथ दैनिक उपयोग की कई अन्य वस्तुएं भी उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी।
शाहिद खान ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव छोटे व्यापारियों, कामगारों और युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि "सहसवान का हर नागरिक अगर स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देगा, तो यहां का बाजार न सिर्फ समृद्ध होगा बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी मजबूत बनेगी।"इस मौके पर काशिफ अली खान,राजू,कमर,गुड्डू,अजीम,जमीर, रागिब,सिबली,शादाब,फहीम,समीर,नदीम,ब्रज मोहन,रिहान,शाज़ खान सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, व्यापारी और युवा वर्ग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिष्ठान स्वामी शानू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "ब्लैक गन गारमेंट्स" का उद्देश्य सहसवान और आस-पास के लोगों को एक ही स्थान पर किफायती और गुणवत्तापूर्ण वस्त्र उपलब्ध कराना है।

