फर्रुखाबाद में मंदिर की खुदाई से निकला खजाना — सोना, चांदी और मोती देखकर मच गई लूट
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
फर्रुखाबाद में मंदिर की खुदाई से निकला खजाना — सोना, चांदी और मोती देखकर मच गई लूट फर्रुखाबाद के श्रृंगीरामपुर गाँव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मंदिर के चबूतरे की खुदाई के दौरान सोने-चांदी के आभूषण और मोती बाहर निकल आए। देखते ही देखते पूरे गाँव में अफरातफरी मच गई — जो जिसके हाथ लगा, उठाकर भाग गया। खुदाई से निकले सोने के हार, कंगन और प्राचीन आभूषणों को देखकर ग्रामीणों में लूटमार का माहौल बन गया। कुछ लोग आभूषणों को झोली में भरते नजर आए, तो कुछ लोगों ने मुट्ठीभर सोना जेब में डाल लिया।
