सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*फतेहपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल पद यात्रा का हुआ आयोजन*
फतेहपुर जिले की विधान सभा अयाह शाह मे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल पद यात्रा का आयोजन विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता के नेतृत्व मे हुआ । जहां मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद द्विवेदी एवं सयोंजक कमलेश योगी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को ग्राम समदाबाद इंटर कॉलेज से प्रारम्भ किया यात्रा ग्राम जिंदपुर होते हुए ग्राम हरियापुर व ग्राम बनरसी से इसका समापन ग्राम हरिरामपुर मे हुआ समापन के दौरान श विकास गुप्ता ने सम्बोधन के माध्यम से उपस्थित जन सैलाब को बताया की यह पदयात्रा एक संकल्प यात्रा है यह विशाल पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं है, यह एक संदेश है भारत की एकता, अखंडता और विकास का हम सभी को यह संकल्प लेना हैं कि हम सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलेंगे,भ्रष्टाचार, विभाजन और संकीर्णता से ऊपर उठकर एक मजबूत, आत्मनिर्भर और गर्वीले भारत का निर्माण करेंगे।अंत मे विकास गुप्ता ने सभी से अपील किया की सब मिलकर यह प्रण लें —कि हम भारत की एकता की रक्षा करेंगे,गरीब, किसान, मजदूर, युवा, और माताओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगे, और सरदार पटेल के सपनों का ‘शक्तिशाली, समरस और आत्मनिर्भर भारत’ बनाएंगे।
