*सांसद पांडेय ने साल्हे किया भूमिपूजन*
*ग्रामीणों ने सांसद पांडेय किया स्वागत*
राधेश्याम शर्मा रिपोर्टर राजनांदगांव
राजनांदगांव -जिले सांसद संतोष पांडेय आज ग्राम साल्हे मन्होरा पहुंचे, सांसद संतोष पांडेय, खुज्जी विधानसभा के ग्राम साल्हे मन्होरा में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत साहू समाज के सामुदायिक भवन का विधिवत भूमिपूजन किया गया जिसमें साहू समाज एंव ग्रामवासियों शामिल हुए सांसद संतोष पांडेय , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा , वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, भाजपा किसान मोर्चा , जिलाध्यक्ष हीरेन्द्र साहू , पूर्व जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव भाजपा जिला मंत्री बोधन साहू , भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमरदा हदय देवांगन , भाजपा मंडल अध्यक्ष कांता साहू की उपस्थिति में , साल्हे मन्होरा में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत साहू समाज सामुदायिक भवन जो दस लाख की लागत से निर्मित होगा विधिवत भूमिपूजन किया गया, इस अवसर में ग्रामीण एंव समाज द्वारा सांसद पांडेय आभार व्यक्त किया , पांडेय जी आगमन पर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया बड़ी संख्या में समाज सहित ग्रामीण भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए , सांसद पांडेय ने ग्रामीणोंजनों से आत्मीयता के साथ भेंट मुलाकात की एंव समास्याओं के समाधान आश्वासन दिया ,

