आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
*राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी*
*दिनांकः21.11.2025*
थाना जीआरपी मानिकपुर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य यात्री का छूटा बैग किया हवाले
झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के निकट पर्यवेक्षण में यात्रियों की शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 21.11.2025 को थाना जीआरपी मानिकपुर को सूचना प्राप्त हुयी कि एक यात्री जो ट्रेन नं0- 12428 में आनन्द बिहार से प्रयागराज तक की यात्रा कर रहे थे ट्रेन से उतरते समय हडबडाहट में अपना बैग सीट पर ही भूल गये हैं जिसमें एक लैपटॉपट,मोबाइल फोन व अन्य जरुरी सामान है । उक्त सूचना पर प्र0नि0 थाना जीआरपी मानिकपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन में लगे स्कॉर्ट कर्मियों को सूचित किया गया । स्कॉर्ट कर्मियों द्वारा बैग को ट्रेन से सुरक्षित बरामद कर थाना जीआरपी मानिकपुर लाया गया तथा यात्री को सूचित किया गया । सूचना के आधार पर यात्री थाना जीआरपी मानिकपुर उपस्थित हुए, जांचोपरान्त बैग यात्री को सकुशल सुपुर्द किया गया। बैग में लैपटॉप,मोबाइल फोन व अन्य सामान सुरक्षित पाकर यात्री द्वारा जीआरपी पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।*बरामद करने वाली टीम*
1- प्र0नि0 श्री वीर सिंह थाना जीआरपी मानिकपुर ।
2- हे0का0 चन्द्रशेखर थाना जीआरपी मानिकपुर ।
3- हे0का0 जीतेन्द्र सिंह थाना जीआरपी मानिकपुर
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
