हरदोई रुपापुर मुडेर गांव मे खेलते समय एक वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबकर मौत, इकलौते बेटे की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई,रूपापुर मुंडेर गांव में शुक्रवार की सुबह घर में खेल रहा एक 1 वर्षीय मासूम नाली के गड्ढे में डूब गया, परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन बेटियों के बाद काफी मन्नतों से हुए इकलौते बेटे की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया।सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेर गांव में पुष्पेंद्र रह कर वह खेती किसानी का काम करते हैं। पुष्पेंद्र के तीन बेटियों प्रज्ञा, वर्तिका और अनन्या के बाद काफी मन्नतों से 1 साल पूर्व बेटे कार्तिक का जन्म हुआ तो परिजन काफी खुश हुए। पर इन खुशियों को किसी की नजर लग गई, शुक्रवार सुबह को पुष्पेंद्र का 1 वर्षीय बेटा कार्तिक घर में खेल रहा था। तभी घर के अंदर नाली के गड्ढे में वह किसी तरह डूब गया। काफी देर तक कार्तिक के न दिखाने पर परिजनों ने खोजबीन की तो गड्ढे में वह उतराता मिला। आनन-फानन में परिजन फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत से मां जयंती बदहवास होकर रोते-रोते बेहोश हो गई। इसी तरह अन्य परिजनों का भी हाल है, चारों तरफ रोने और चीखने की आवाजें सुनाई पड़ रही हैं। पुष्पेंद्र और उसके परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू की।