जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में जीपीडीपी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण' का सफल आयोजन, 135 पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया भाग।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में पंचायतों के सतत और समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पर दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों से सरपंच एवं सचिव सहित कुल 135 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत स्तर पर व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं का सही आकलन करने, महिला सभा व बाल सभा के माध्यम से विशिष्ट समस्याओं की पहचान करने, बजट की प्रारंभिक समझ बनाने और प्राथमिकताओं के आधार पर समस्याओं को ग्राम सभा में प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराना था।
प्रशिक्षण विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि एक प्रभावी ग्राम पंचायत योजना तभी संभव है जब उसमें गांव के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने पारदर्शिता और जनभागीदारी को सफल पंचायत प्रशासन की मूल कुंजी बताया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदय प्रकाश नाग ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, "पंचायतों के सतत और योजनाबद्ध विकास के लिए जीपीडीपी ही एकमात्र सुचारू प्रक्रिया है।" उन्होंने यह भी बताया कि जीपीडीपी के अंतर्गत जीआईएस आधारित डिजिटल डेटा संग्रहण प्रणाली पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सहायक होगी। नाग ने प्रदान संस्था के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि जैसे "आदि कर्मयोगी अभियान" में तकनीकी सहयोग मिला, उसी प्रकार जीपीडीपी के लिए भी संस्था का सहयोग एक प्रभावशाली योजना बनाने में मददगार सिद्ध होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद अध्यक्ष माननीय श्यामबती मांडवी ने अपने संदेश में कहा कि, "एक अच्छी और समावेशी जीपीडीपी योजना से संतुलित और समान विकास होगा, जो सभी को दिखेगा और महसूस होगा।"
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैध ने ग्राम सभा में जनभागीदारी, समस्याओं का एकत्रीकरण और प्राथमिकता निर्धारण को योजना निर्माण की आधारशिला बताया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रदान संस्था के विशेषज्ञ सुमित बिस्वास, विजय कुमार एवं जयप्रकाश कुलदीप द्वारा तकनीकी बिंदुओं पर विस्तृत एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिसे सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक बताया।
