संवाददाता रेहान खान फर्रुखाबाद
हैडलाइन
👇
थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र में दिखा दो ,जहरीला सांप रसल वाईयर सांप का जोड़ा रेस्क्यू टीम ने दो घंटे के बाद पकड़ा
फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाजा बीबीगंज ठाकुर द्वारा के पास बगिया में दो असगर सांप का जोड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। निर्मल शाक्य ने इसकी जानकारी सभासद जयवीर शाक्य को दी, जिन्होंने वन विभाग की टीम को बुलाकर सांपों को पकड़वाया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सांपों को पकड़ लिया और वहां से ले गए।घटना की खबर फैलते ही वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। दो सांप का जोड़ा अजगर दिखाई देते ही घबरा गए। कुएं में तीन-चार दिन अजगर दिखाई पड़ा। सभासद जयवीर शाक्य ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही टीम गांव पहुंची और सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया।
रेस्क्यू पूरा होने के बाद मोहल्ले वालों ने राहत महसूस की। रेंजर अनूप कुमार ने कहा कि यह अजगर सांप नहीं है उसके जैसा दिखता है पर नहीं है यह बहुत जहरीला सांप रसल वाईयर है यह सांप बहुत जहरीला होता है इन दोनों सांपों काबू कर लिया गया है। पकड़े गए सांप को प्रक्रिया पूरी होने के बाद जंगल में छोड़ने की तैयारी जारी है।
रेस्क्यू पूरा होने के बाद मोहल्ले वालों ने राहत महसूस की। रेंजर अनूप कुमार ने कहा कि यह अजगर सांप नहीं है उसके जैसा दिखता है पर नहीं है यह बहुत जहरीला सांप रसल वाईयर है यह सांप बहुत जहरीला होता है इन दोनों सांपों काबू कर लिया गया है। पकड़े गए सांप को प्रक्रिया पूरी होने के बाद जंगल में छोड़ने की तैयारी जारी है।

